एक्सप्लोरर
Tunisha Sharma Suicide Case: शीजान से ब्रेकअप के बाद दुखी थी तुनिषा, चैट में दोनों के बीच होती थी ऐसी बात, जानें अब तक के 10 बड़े अपडेट
Tunisha Sharma: सूत्रों से पता चला है कि तुनिषा शर्मा ब्रेकअप के बाद से ही दुखी थीं और एंजायटी से पीड़ित थीं. ब्रेकअप के बाद वह खुद को अकेला महसूस कर रही थीं.

तुनिषा शर्मा (Image Source : Tunisha Sharma Instagram)
Tunisha Sharma Death Case: तुनिषा शर्मा मौत मामले में बुधवार (28 दिसंबर) को आरोपी शीजान खान (Sheezan Khan) की कोर्ट में पेश होगी. रिमांड आज खत्म हो रही है. आरोपी को वसई कोर्ट में पेश किया जाएगा. वसई पुलिस आरोपी की अतिरिक्त पुलिस रिमांड की मांग करेगी. संभावना है कि शीजान खान को लंच के बाद पेश किया जाएगा. चलिए अब आपको वो कारण बताते हैं कि जिन्हें लेकर पुलिस शीजान खान की अतिरिक्त पुलिस रिमांड की मांग करेगी.
- पुलिस ने शीजान के फोन से व्हॉट्सऐप चैट और रिकार्डिंग को रिट्रीव किया है. पुलिस को तुनिषा के साथ हुई चैट में कुछ आपत्तिजनक नहीं मिला है. मसलन, चैट में सिर्फ कैसी हो तुम, खाना खाई या नहीं, इस तरह की बातें की गई हैं.
- पुलिस अभी तक एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के फोन को अनलॉक नहीं कर पाई है. पुलिस को उम्मीद है कि फोन के अनलॉक होने के बाद कई सारी अहम जानकारी हाथ लग सकती है.
- पुलिस ने शीजान खान के बयान को कैमरे पर रिकॉर्ड किया है. पुलिस पूछताछ में शीजान खान ने सीक्रेट गर्लफ्रेंड की बात भी स्वीकार कर ली है.
- पुलिस ने शीजान खान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड की पहचान कर ली है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस जल्द ही उससे भी पूछताछ कर सकती है. पूछताछ में कई अहम बातों का खुलासा हो सकता है.
- सूत्रों से पता चला है कि तुनिषा शर्मा ब्रेकअप के बाद से ही दुखी थीं और एंजायटी से पीड़ित थीं. तुनिषा ब्रेकअप के बाद खुद को अकेला महसूस कर रही थीं. शीजान के फोन से तुनिषा और उसकी ऑडिया रिकॉर्डिंग भी मिली है.
- पुलिस एंजायटी को लेकर भी तुनिषा के परिवार से पूछताछ करेगी. तुनिषा की मां विनीता शर्मा का बयान दोबारा से दर्ज किया जाएगा क्योंकि अब वो सामान्य स्थिति में हैं.
- शीजान ने पुलिस को एक नया बयान दिया है. उसने कहा है कि वो अपने करियर पर फोकस करना चाहता था और इसीलिए उसने तुनिषा से ब्रेकअप किया था.
- पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि शीजान और तुनिषा ने एक शॉट देने के लिए कितने टेक लिए. पुलिस ने कहा है कि कस्टडी में रहते हुए शीजान खान से पूछताछ जरूरी है.
- वसई के एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि शीजान ने जांच अधिकारियों को बताया था कि तुनिषा के साथ उसके रिश्ते तीन महीने तक रहे और फिर दोनों की बनी नहीं. उसने दोनों के बीच उम्र के अंतर का भी जिक्र किया.
- टीवी धारावाहिक 'अली बाबा : दास्तां-ए-काबुल' और 'फितूर' जैसी फिल्म के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री तुनिषा ने बीते शनिवार को अपने धारावाहिक के सेट पर आत्महत्या कर ली थी. वहीं मंगलवार को उनके परिवार के सदस्यों और टेलीविजन जगत के सहयोगियों की उपस्थिति में तुनिषा का अंतिम संस्कार किया गया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL






















