Triple Talaq In Jharkhand: झारखंड में सामने आया तीन तलाक का मामला, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Triple Talaq News: झारखंड के दुमका जिले में एक मुस्लिम युवक ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया. जिसके बाद पत्नी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
Triple Talaq In Jharkhand: झारखंड के दुमका जिले में एक मुस्लिम युवक ने तीन बेटियां पैदा होने पर अपनी पत्नी को फौरी तलाक दे दिया. एक पुलिस अधिकारी की ओर से इस घटना के बारे में जानकारी दी गई है. अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) नूर मुस्तफा अंसारी ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के आधार पर जांच की जा रही है. जांच के बाद मामले में सख्त कार्रवाई की जायेगी. पुलिस ने बताया कि दुमका जिला के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के शिवतल्ला गांव के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया. हसीना बीबी ने इस मामले में गुरुवार को जिला के शिकारीपाड़ा थाना में अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी.
पति के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 498(ए), 498 व तीन तलाक कानून 2019 की धारा चार के तहत मामला दर्ज किया है. शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के शिवतल्ला गांव की निवासी महिला ने कहा है कि उसका विवाह काठीकुंड थाना क्षेत्र के बिछिया पहाड़ी गांव निवासी सलीम अंसारी से 2011 में हुआ था. उसके बाद उसे तीन लड़कियां पैदा हुईं, जिस कारण पति उसे प्रताड़ित करने लगा. मामले में पंचायत भी हुई लेकिन पति ने उसे तीन तलाक दे दिया.
पति पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
पुलिस को दी गई शिकायत में बिछिया पहाड़ी गांव की रहने वाली 28 वर्षीय महिला ने अपने पति पर प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है. महिला ने कहा है कि उसका पति मानसिक और शारीरिक रूप से उसे प्रताड़ित करता था. पुलिस अधिकारी ने कहा कि आईपीसी की विभिन्न धाराओं और मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम, 2019 के तहत मामला दर्ज किया है.
TikTok Ban LiftUp: इस देश में टिकटॉक से हटा प्रतिबंध, चीन की ओर से मिला ये आश्वासन