एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें

1. राहुल गांधी ने कांग्रेस की ओर से अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान केंद्र सरकार को जुमलों की सरकार बताते हुए जमकर हमला बोला. अपना भाषण उन्होंने खुद को गुस्से और नफरत से दूर रहने वाला बताते हुए खत्म किया. भाषण के बाद पीएम मोदी को गले लगाया तो स्पीकर नाराज हो गईं. उन्होंने कहा कि ऐसा बर्ताव सदन में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. बीजेपी ने भाषण को कॉमेडी बताया.https://bit.ly/2KxQvr1
2. राफेल डील पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ''हमारी यूपीए की डील में राफेल हवाई जहाज का दाम 520 करोड़ रुपये प्रति हवाई जहाज था. प्रधानमंत्री जी फ्रांस गए, इसके बाद जादू से हवाई जहाज का दाम 1600 करोड़ रुपये हो गया.' राहुल ने कहा कि फ्रांस के राष्ट्रपति ने उनसे कहा था कि कीमत बताने पर कोई रोक नहीं जबकि फ्रांस सरकार का कहना है कि 2008 के समझौते के तहत डील को गुप्त रखने की शर्त रखी गई थी.https://bit.ly/2O4GZdT
3. ट्रांसपोर्टरों की सबसे बड़ी यूनियन ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआईएमटीसी) अपनी मांगों को लेकर सरकार की तरफ से मिल रहे आश्वासनों से तंग आकर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इनकी मांग है कि डीजल को जीएसटी के दायरे में लाकर और केंद्रीय एवं राज्य के करों में कटौती के माध्यम से इसकी कीमतों में कमी की जाए, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हर रोज नहीं बल्कि 3 महीने में संशोधन हो, ट्रांसपोर्टर के लिए टोल बैरियर मुक्त हो, थर्ड पार्टी बीमा में जीएसटी में छूट दी जाए और ट्रांसपोर्ट व्यापार पैट टीडीएस खत्म किया जाए. https://bit.ly/2mz5svj
4. सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने उत्तराखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस केएम जोसेफ को शीर्ष अदालत का न्यायाधीश बनाने की सिफारिश करने के अपने फैसले को दोहराया है. कॉलेजियम ने सभी पहलुओं पर विचार करके इस सिफारिश को दोहराने का प्रस्ताव किया है.https://bit.ly/2uRcrU6
5. आज श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म 'धड़क' रिलीज हो गई. यह सुपरहिट मराठी फिल्म 'सैराट' का हिंदी रिमेक है. पढ़ें मूवी रिव्यूhttps://bit.ly/2mxsfYF
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























