ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी की रैली के लिए नहीं जाएगा शुभेंदु के भाई दिव्येन्दु अधिकारी को बुलावा
दिव्येन्दु अधिकारी ने कहा कि उन्हें आमंत्रण मिले ना या ना इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. दिव्येन्दु अपने भाई शुभेंदु अधिकारी के पदचिन्हों पर चलते हुए एक एक कर सभी जिम्मेदारी वाले प्रशासनिक पदों से इस्तीफा दे चुके हैं.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की 6 फवरी को मिदनापुर के कांथी में रैली होने जा रही है. लेकिन, टीएमसी सूत्रों के मुताबिक इस रैली के लिए शुभेंदु अधिकारी के भाई और पार्टी सांसद दिव्येन्दु अधिकारी को बुलावा नहीं जाएगा.
सूत्रों के मुताबिक, बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस का यह मानना है कि दिव्येन्दु अधिकारी पहले अपना रूख स्पष्ट करें. इसके बाद ही पार्टी की तरफ से उनको रैली में आमंत्रित करने पर फैसला लिया जाएगा.
उधर, दिव्येन्दु अधिकारी ने कहा कि उन्हें आमंत्रण मिले ना या ना मिले इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. दिव्येन्दु अपने भाई शुभेंदु अधिकारी के पदचिन्हों पर चलते हुए एक एक कर सभी जिम्मेदारी वाले प्रशासनिक पदों से इस्तीफा दे चुके हैं.
गौरतलब है कि हाल में ममता बनर्जी के बेहद करीबी माने जानेवाले शुभेंदु अधिकारी ने राज्य सरकार में मंत्री के पद से इस्तीफा देते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया. इसके बाद से टीएमसी के कई बड़े नेता टीएमसी का साथ छोड़कर बीजेपी के पाले में आ चुके हैं. आगामी विधानसभा चुनावों के लिहाज से टीएमसी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. हालांकि, ममता की तरफ से लगातार यही कहा जाता रहा है कि इससे पार्टी की सेहत पर असर नहीं पड़ेगा.
Source: IOCL























