बिहार: बाढ़ से अब तक 341 लोगों की मौत, पीएम मोदी प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा करेंगे
सुशील कुमार मोदी ने बताया है कि पीएम नरेंद्र मोदी बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों का 26 अगस्त को हवाई सर्वेक्षण करेंगे. सुशील ने ट्वीट करते हुए कहा है कि पीएम बिहार के बाढ़ प्रभावित जिलों का 26 अगस्त को हवाई सर्वेक्षण करेंगे.

पटना: पडोसी देश नेपाल और बिहार में लगातार हुई भारी बारिश की वजह से आई बाढ़ से 37 और लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही अब बिहार में बाढ़ की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 341 हो गयी है. साथ ही इस बाढ़ से 18 जिलों की एक करोड 46 लाख 19 हजार आबादी प्रभावित है.
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया है कि पीएम नरेंद्र मोदी बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों का 26 अगस्त को हवाई सर्वेक्षण करेंगे. सुशील ने ट्वीट करते हुए कहा है कि पीएम बिहार के बाढ़ प्रभावित जिलों का 26 अगस्त को हवाई सर्वेक्षण करेंगे.
PM coming on 26 th Aug for aerial survey of flood affected dists of Bihar.
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) August 22, 2017
सुशील मोदी ने कहा है कि उन्होंने पीएम से इस बात का अनुरोध कल दिल्ली में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की बैठक के दौरान किया था.
उन्होंने बताया है कि बैठक के दौरान सभी बीजेपी शासित प्रदेशों से बिहार में बाढ़ राहत कार्य चलाने जाने के किए योगदान देने को कहा है. आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पड़ोसी देश नेपाल और बिहार में लगातार हुई भारी बारिश के कारण अचानक आयी बाढ़ से प्रदेश में अब तक 341 लोगों की मौत हो जाने के साथ बाढ से 18 जिलों की एक करोड 46 लाख 19 हजार आबादी प्रभावित हुई है.

बता दें कि बाढ़ प्रभावित प्रदेश के 18 जिलों किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सीतामढी, शिवहर, समस्तीपुर, गोपालगंज, सारण, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा और खगडिया प्रभावित हुए. अररिया में 71 लोग, सीतामढी में 34, पश्चिमी चंपारण में 29, कटिहार में 26, मधुबनी में 22, पूर्वी चंपारण एवं दरभंगा में 19—19, मधेपुरा में 15, सुपौल में 13, किशनगंज में 11, पूर्णिया एवं गोपालगंज में 9—9, मुजफ्फरपुर में 7, खगडिया और सारण में 6—6 और शिवहर एवं सहरसा में 4—4 व्यक्ति की मौत हुई है.
एनडीआरएफ की 28 टीमों के 1152 जवानों और 118 वोट के साथ, एसडीआरएफ की 16 टीम 446 जवानों और 92 वोट के साथ और सेना की 7 कालम 630 जवानों और 70 बोट के साथ बचाव एवं राहत कार्य में जुटी हुई हैं.
राज्य सरकार के द्वारा बाढ़ में घिरे लोगों को सुरक्षित निकाले जाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. अब तक 734512 लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाके से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है और 1346 राहत शिविरों में 327156 व्यक्ति शरण लिए हुए हैं.
बाढ राहत शिविर में नहीं रहने वालों के लिए 1608 सामुदायिक रसोईघर चलाए जा रहे हैं जिसमें 452511 लोगों को भोजन कराया जा रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























