Tamil Nadu Governor: ‘सामाजिक न्याय के नाम पर लोगों को दबा रखा है’, पीएम विश्वकर्मा योजना की आलोचना करने वालों पर तमिलनाडु गवर्नर का तंज
Tamil Nadu Governor On Social Justice: तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने कहा कि हर चीज को राजनीति के नजरों से देखने वाले लोगों ने ही सामाजिक न्याय के नाम पर लोगों को दबा रखा है.

RN Ravi On Social Justice: तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा स्कीम की आलोचना करने वालों को जवाब देते हुए कहा कि कुछ लोग ऐसे होते हैं जो सभी चीजों को राजनीति के चश्मे से देखते हैं. ये वही लोग होते हैं जो सामाजिक न्याय के नाम पर लोगों को दबा कर रखते हैं. उन्होंने कहा कि इसी तरह के लोगों ने समाज को बांटकर रखा हुआ है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राज्य के विरुधुनगर में एस सभा को संबोधित करते हुए तमिलनाडु के राज्यपाल ने कहा, “दुर्भाग्य से हमारे देश में लंबे समय से आज भी कुछ लोग हर चीज को राजनीति की नजर से देखते हैं. कुछ लोग पीएम विश्वकर्मा योजना की आलोचना कर रहे हैं और इसे 'कुल कल्वी थित्तम' कह रहे हैं. जैसे कि एक लोहार का बेटा या बेटी को लोहार होना चाहिए। ये वही लोग हैं जिन्होंने समाज को बांटकर रखा है.”
‘और कहते हैं कि हम सामाजिक न्याय के चैंपियन हैं’
उन्होंने आगे कहा, “ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने सामाजिक न्याय के नाम पर आज भी हमारे देश की एक बड़ी बुनियाद को, खासकर एससी और एसटी समुदाय के लोगों को दबा कर रखा है. मैंने अखबार में पढ़ा कि दो साल पहले चुनी गई एक महिला अध्यक्ष को पद की शपथ नहीं लेने दी गई क्योंकि वह एक विशेष समुदाय से आती हैं. और, हम गर्व से कहते हैं कि हम सामाजिक न्याय के चैंपियन हैं.”
#WATCH | Virudhunagar: Tamil Nadu Governor R N Ravi said, "Unfortunately in our country, for a long, even today, Some people look at everything from the grasp of politics... Some people are criticising PM Vishwakarma Yojana and calling it 'Kula Kalvi Thittam'... as if a son or… pic.twitter.com/q9cabCukv7
— ANI (@ANI) September 30, 2023
उदयनिधि स्टालिन के विवादित बयान पर भी की थी टिप्पणी
इससे पहले आएन रवि ने तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर विवादित टिप्पणी पर कहा था, “अब लोग सनातन धर्म को लेकर हर तरह की नकारात्मक बातें कर रहे हैं. वे सनातन के मूल्यों की अवहेलना करते हैं, लेकिन सनातन अविनाशी है और उसे खत्म नहीं किया जा सकता.”
ये भी पढ़ें: Sanatana Row: उदयनिधि स्टालिन के बयान पर तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि बोले, 'सनातन अविनाशी है और उसे...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























