दुबई में बैठे शख्स को पता था मुंबई हमलों का पूरा प्लान? 26/11 के गुनहगार तहव्वुर राणा से NIA दागेगी ये सवाल
26/11 मुंबई हमलों के मुख्य आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को भारत लाया गया है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) उससे दुबई में मिले उस व्यक्ति के बारे में पूछताछ करेगी, जिसे हमले की पहले से जानकारी थी.

Tahawwur Rana Extradition: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा से उस शख्स के बारे में पूछताछ करेगी, जिससे राणा की मुलाकात दुबई में हुई थी और जिसे 26/11 हमले की जानकारी पहले से थी. यह शख्स अब तक पहचान में नहीं आया है. NIA, राणा से यह जानने की कोशिश करेगी कि दुबई में यह मुलाकात किसके कहने पर हुई और क्या डेविड हेडली ने राणा को इस व्यक्ति से मिलने के लिए कहा था.
दरअसल, अमेरिका में पकड़े जाने के बाद राणा ने अमेरिकी जांच एजेंसियों को इस शख्स के बारे में जानकारी दी थी. एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, NIA यह भी पूछताछ करेगी कि राणा और हेडली ने नवंबर 2008 में मुंबई स्थित अपने ऑफिस की लीज रिन्यू क्यों नहीं कराई, जबकि उसी महीने मुंबई हमले हुए थे. एजेंसी को शक है कि लीज रिन्यू न कराने के पीछे कोई साजिश हो सकती है. NIA की यह पूछताछ 26/11 हमले से जुड़ी गहराई से जानकारी जुटाने और हमले की पूरी साजिश को समझने में मदद कर सकती है
अमेरिकी एजेंसियों ने NIA के साथ शेयर की बातचीत
एनडीटीवी के मुताबिक, अमेरिकी एजेंसियों ने जांच इंटरसेप्ट किए गए चैट और बातचीत NIA के साथ शेयर की हैं. इनमें से एक बातचीत में हेडली ने राणा को 2008 में भारत न आने की चेतावनी दी थी. साथ ही भारत में संभावित आतंकी हमले के बारे में भी बताया था. हेडली ने राणा की दुबई में इस शख्स से मुलाकात भी करवाई थी. एक और इंटरसेप्टेड बातचीत में हेडली ने राणा को बताया था कि साजिशकर्ता ने हमले की पुष्टि कर दी है.
इस वजह से उठे सवाल
नवंबर 2008 में मुंबई ऑफिस की लीज समाप्त हो गई थी, जिसके बाद न ही राणा और न ही हेडली ने इसे रिन्यू कराया. अगस्त 2005 में हेडली ने राणा को लश्कर की उस साजिश के बारे में बताया, जिसके तहत हेडली को भारत के सार्वजनिक स्थानों की रेकी करनी थी.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एनआईए ने कहा कि आपराधिक षड्यंत्र के तहत डेविड कोलमैन हेडली ने अपनी भारत यात्रा से पहले पूरी साजिश पर राणा से बात की थी. एनआईए ने अदालत को बताया कि संभावित चुनौतियों की आशंका से हेडली ने राणा को एक ईमेल भेजा था जिसमें उसके सामान और परिसंपत्तियों का ब्योरा था. एजेंसी ने साथ ही बताया कि हेडली ने राणा को इस साजिश में पाकिस्तानी नागरिकों इलियास कश्मीरी और अब्दुर रहमान की संलिप्तता के बारे में भी बताया था. दोनों इस मामले में आरोपी हैं.
ये भी पढ़ें- तहव्वुर राणा से 4 घंटे चली पूछताछ, मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड बनाता रहा बीमारी का बहाना

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL