Eid 2022: सरहद पर दिखी दोस्ती, ईद के मौके पर पाकिस्तान भारत और बांग्लादेश ने एक-दूसरे को दीं मिठाइयां
Eid 2022: ईद के मौके पर भारत और पाकिस्तान के सैनिकों ने बॉर्डर पर मिठाइयों का आदान प्रदान किया. पिछले एक साल से सीमा पर चल युद्धविराम समझौते के चलते दोनों देशों की सेनाओं के बीच शांति चल रही है.

ईद के मौके पर भारत और पाकिस्तान के सैनिकों ने बॉर्डर पर मिठाइयों का आदान प्रदान किया. पिछले एक साल से सीमा पर चल युद्धविराम समझौते के चलते दोनों देशों की सेनाओं के बीच शांति चल रही है. यही वजह है कि मीठी ईद के मौके पर पंजाब से लेकर जम्मू सेक्टर तक लगभग सभी बॉर्डर आउटपोस्ट (बीओपी) पर दोनों देशों के सैनिकों और कमांडर्स के बीच मिठाई का आदान प्रदान हुआ.
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी बीएसएफ के मुताबिक, ईद के मौके पर पंजाब के अमृतसर सेक्टर के चर्चित अटारी-वाघा बॉर्डर चेक पोस्ट पर पाकिस्तान के सीमा सुरक्षा बल, पाक-रेंजर्स की तरफ से लेफ्टिनेंट कर्नल आमिर की तरफ से बीएसएफ की 144वीं बटालियन के कमांडेंट, जसवीर सिंह को पांच मिठाई के पैकेट दिए गए. इनमें से एक पैकेट, बीएसएफ के महानिदेशक के लिए था. इसके बदले में जसवीर सिंह की तरफ से पाक रेंजर्स को सात मिठाई के डिब्बे दिए गए. इनमें से एक पैकेट पाक रेंजर्स के डीजी के लिए था.

बीएसएफ के मुताबिक, जम्मू सेक्टर की लगभग हर एक बीओपी पर भारत और पाकिस्तान के सैनिकों ने मिठाइयों का आदान प्रदान किया. इनमें आरएसपुरा, सांबा, कठुआ और अखनूर शामिल हैं. बीएसएफ प्रवक्ता के मुताबिक, भारत का सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) बॉर्डर को डोमिनेट तो करता है लेकिन साथ में शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण भी बनाकर रखता है. इस तरह त्योहार इत्यादि पर मिठाइयों के आदान-प्रदान से दोनों देशों के सीमा सुरक्षाबलों के बीच अच्छे संबंध बनने में मदद मिलेगी.
आपको बता दें कि पाकिस्तान से सटी सीमा और एलओसी पर फरवरी 2021 के बाद से ही शांति बनी हुई है. 24 फरवरी 2021 को दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच युद्धविराम समझौता हुआ था. ये शांति उसी का नतीजा है.
इस बीच बीएसएफ ने जानकारी दी कि देश की पूर्वी सीमा से सटे दूसरे देश, बांग्लादेश के साथ भी ईद के मौके पर मिठाइयों का आदान-प्रदान हुआ. बीएसएफ के नॉर्थ बंगाल फ्रंटियर के अधिकारियों ने बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (बीजीबी) के अधिकारियों को पैट्रापोल इंटीग्रेटेड चैकपोस्ट (आईसीपी) पर मिठाइयां और एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद भी दी.
ये भी पढ़ें
ईद की नमाज के बाद अनंतनाग में बिगड़े हालात, प्रदर्शनकारियों ने सेना पर फेंके पत्थर, लगाए आजाद कश्मीर के नारे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























