'हम पूरी तरह स्वस्थ, देश के लिए लड़ने को तैयार', पाकिस्तान से बढ़ते तनाव पर बोले स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद
India Pakistan Attack: पाकिस्तान और भारत में बढ़ते तनाव को लेकर ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वे सरकार और सेना के साथ हैं.

Swami Avimukteshwarananda Saraswati on Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने गुरुवार को भारत के 15 सैन्य ठिकानों पर मिसाइल अटैक की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने उसका मुंहतोड़ जवाब दिया. भारतीय सेना ने 50 से अधिक मिसाइलों को आसमान में ही नष्ट कर दिया. पाकिस्तान की तरफ से इस कायराना हरकत पर अब देशभर से रिएक्शनंस आ रहे हैं. इसी कड़ी में ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हम सरकार और सेना के साथ हैं.
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने साफ तौर पर कह दिया है कि सरकार या सेना को जब भी हमारी जरूरत पड़े, हमें बताएं. हम हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, "जिस तरह की अभी परिस्थिति है, उसमें सभी को एकजुट होकर रहने की जरूरत है. हम तीनों सेनाओं, पीएम मोदी और पूरी सरकार के साथ खड़े हैं और जहां भी हमारी जरूरत पड़े, हमें बताएं. जरूरत पड़ने पर हम सेना के साथ मिलकर देश के लिए लड़ने को तैयार हैं."
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कही ये बड़ी बात
उन्होंने कहा, "हमें सैन्य गतिविधियों का अनुमान है. हम शरीर से भी स्वस्थ हैं तो कोई दिक्कत नहीं है. इसलिए अगले दो महीने के कार्यक्रमों को निरस्त कर के देश के लिए खड़े हो रहे हैं. हम चाहेंगे कि पूरा देश इस समय एकजुट होकर खड़ा हो और सरकार और सेना का साथ दे."
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने लोगों से की ये अपील
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती कहा कि जो लोग भारत के खिलाफ खड़े होने की भूल करते हैं, उन्हें ये समय रहते समझ लेना चाहिए कि इसका परिणाम हो सकता है. उन्होंने लोगों से भी सरकार और सेना का इस हालात में साथ देने की अपील की.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















