सुशांत सिंह राजपूत केस: रिया चक्रवर्ती का SC में नया हलफनामा, बिहार चुनाव का किया जिक्र
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में आरोपी अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में नया हलफनामा दाखिल किया है. इस हलफनामे में उन्होंने बिहार चुनाव का जिक्र किया है.

नई दिल्ली: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने आज सुप्रीम कोर्ट में नया हलफनामा दाखिल किया है. इसमें उन्होंने कहा है कि मेरे खिलाफ मीडिया ट्रायल चल रहा है. पिछले कुछ समय में दूसरे अभिनेताओं ने भी आत्महत्या की. लेकिन सुशांत के केस को बढ़ा-चढ़ा कर दिखाया जा रहा है. इसकी वजह बिहार चुनाव है. बिहार के CM ने खुद FIR दर्ज होने में दिलचस्पी दिखाई.
बता दें कि सुशांत सिंह मौत मामले की मुंबई पुलिस, सीबीआई, ईडी कर रही है. रिया चक्रवर्ती ने पटना में दर्ज एफआईआर के खिलाफ याचिका दाखिल की है. इसी मामले में मंगलवार को सुनवाई हो सकती है. पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने रिया की याचिका पर सुशांत सिंह राजपूत के पिता, बिहार सरकार और महाराष्ट्र सरकार से जवाब दाखिल करने के लिए कहा था. तीनों जवाब दाखिल कर चुके हैं. केंद्र ने भी इस मामले में पक्ष बनाए जाने के लिए अर्जी दाखिल की है.
केंद्र ने अपनी अर्जी में कहा है कि हमने बिहार सरकार की सिफारिश मान ली है. उसके आधार पर CBI ने केस दर्ज कर लिया है. इसलिए, मामले में अब हमारा पक्ष सुना जाना भी ज़रूरी है.
सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई के उपनगर बांद्रा में अपने घर में छत से लटके मिले थे. इस मामले की जांच मुंबई पुलिस कर रही थी.इस बीच पिछले महीने की 25 तारीख को सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने पटना में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. इसमें उन्होंने रिया पर धोखाधड़ी और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाए हैं.
पैसों की लेनदेन को लेकर ईडी आज लगातार दूसरे दिन रिया चक्रवर्ती ने पूछताछ कर रही है. सीबीआई भी रिया चक्रवर्ती और उनके अन्य करीबियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर चुकी है.
ED के सामने रिया ने पेश किया पिछले चार साल की कमाई का ब्योरा, सुशांत के 15 करोड़ की मिस्ट्री उलझी
Source: IOCL





















