कोलंबो बम धमाका: 160 से ज्यादा की मौतें, सुषमा स्वराज कहा- स्थिति पर नज़र है, हेल्पलाइन नंबर जारी
श्रीलंका में 6 जगहों पर सीरियल ब्लास्ट हुए हैं. ब्लास्ट 3 चर्च और 3 होटलों में हुए हैं. अभी तक धमाकों की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है.

नई दिल्लीः ईस्टर के मौके पर श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में हुए सीरियल बम ब्लास्ट में अभी तक 160 लोगों की मौत हो गई है जबकि 350 से ज्यादा लोग घायल हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. कोलंबो की पुलिस के मुताबिक 3 चर्च और 3 पांच सितारा होटलों में ब्लास्ट हुए. सिलसिलेवार हुए धमाकों के कारण अफरा-तफरी का माहौल है.
पुलिस के मुताबिक विस्फोट राजधानी के 3आलीशान होटलों और एक चर्च में हुआ है, जबकि दो अन्य धमाके कोलंबो शहर के बाहरी इलाकों में स्थित चर्च में हुए हैं. पड़ी देश की इस घटना के बाद भारत में भी शोक की लहर है. घटना को लेकर केंद्रीय विदेश मंत्री सुष्मा स्वराज ने दुख जताया है. ट्वीट कर उन्होंने कहा, ''मैं कोलंबो में भारतीय उच्चायुक्त के लगातार संपर्क में हूं. स्थिति पर करीब से नजर है.'' अभी तक इस घटना में किसी भी भारतीय नागरिक की मौत की खबर नहीं आई है.
Colombo - I am in constant touch with Indian High Commissioner in Colombo. We are keeping a close watch on the situation. @IndiainSL
— Chowkidar Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) 21 April 2019
भारतीय नागरिकों की जानकारी को लेकर कोलंबो में भारतीय उच्चायोग ने फोन नंबर जारी कर दिए हैं. इस नंबर पर फोन करके परिजनों के बारे में जानकारी ली जा सकती है. श्रीलंका स्थित भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट कर कहा है कि हमलोग स्थिति पर करीब से नजर बनाए हुए हैं.
Explosions have been reported in Colombo and Batticaloa today. We are closely monitoring the situation. Indian citizens in need of assistance or help and for seeking clarification may call the following numbers : +94777903082 +94112422788 +94112422789
— India in Sri Lanka (@IndiainSL) 21 April 2019
उच्चायोग ने यह भी कहा है कि अगर किसी भी भारतीय को कोई जरूरत हो हमसे संपर्क कर सकते हैं. उच्चाआयोग ने इसके लिए अलग से नंबर जारी किए हैं.
In addition to the numbers given below, Indian citizens in need of assistance or help and for seeking clarification may also call the following numbers +94777902082 +94772234176
— India in Sri Lanka (@IndiainSL) 21 April 2019
धमाकों को लेकर अभी तक किसी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है. मौके पर सेना की तैनाती कर दी गई है. श्रीलंका में आपात बैठक बुलाई गई है. राष्ट्रपति ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान न दें.
श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में सीरियल ब्लास्ट, 3 चर्च और 3 होटल में हुए धमाका
श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट: मौत का आंकड़ा बढ़ा, श्रीलंका की पत्रकार से जानिए ग्राउंड रिपोर्ट
Source: IOCL





















