सोनिया गांधी ने सचिन पायलट और अशोक गहलोत को दिल्ली हाज़िर किया, दोनों ने रखा अपना पक्ष
आज राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को सोनिया गांधी ने दिल्ली बुलाया और उनसे राज्य के हालात का जायजा लिया. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि जब अपने ही लोग सरकार के ख़िलाफ़ बयान देते हैं तो उससे सरकार की छवि ख़राब होती है.

नई दिल्लीः जिनके ख़ुद के घर शीशों के होते हैं वो दूसरों पर पत्थर नहीं फेंका करते. कुछ ऐसा ही हाल कांग्रेस की राजस्थान सरकार और कांग्रेस आलाकमान के बीच चल रहा है. दरअसल कांग्रेस पार्टी लगभग हर रोज़ बीजेपी शासित राज्यों में जहां कहीं भी क़ानून व्यवस्था ख़राब होती है उसे घेरने की कोशिश करती है. फिर चाहे वो कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के ट्वीव्ट्स हो या फिर उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी के ट्विटर और उसके बाद कांग्रेस प्रेस कॉन्फ़्रेन्स के ज़रिए भी बीजेपी शासित राज्यों में क़ानून व्यवस्था पर सवाल पूछती है लेकिन कांग्रेस के लिए राजस्थान की कानून व्यवस्था एक गंभीर मुद्दा बना हुआ है.
खुद राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार के खिलाफ बयान देकर क़ानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए. तो आज राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को सोनिया गांधी ने दिल्ली हाजिर कर लिया.पहले अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी से 20 मिनट मुलाक़ात की और राज्य की कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी दी. साथ ही आज की मीटिंग में अशोक गहलोत ने राजस्थान सरकार का रिपोर्ट कार्ड सोनिया गांधी के सामने रखा था जिसमें गहलोत ने कहा कि सरकार ने पहला क़दम किसानों की कर्ज़ माफ़ी से किया और अब रोज़गार पैदा करने के लिए तीन साल तक राजस्थान में कोई भी व्यक्ति उद्योग लगा सकता है जिसके लिए किसी को भी लाइसेंस देने की ज़रूरत नहीं है.
सूत्रों के मुताबिक़ अशोक गहलोत ने यह भी कहा कि जब अपने ही लोग सरकार के ख़िलाफ़ बयान देते हैं तो उससे सरकार की छवि ख़राब होती है. अशोक गहलोत के बाद सचिन पायलट ने सोनिया गांधी से मुलाक़ात की और अपनी सरकार के ख़िलाफ़ दिए गए बयान और क़ानून व्यवस्था दोनों ही विषयों के बारे में सोनिया गांधी को बताया.
ये कोई पहला मौक़ा नहीं है जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट आमने सामने हैं लेकिन सोनिया गांधी के अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस पार्टी किसी मुद्दे को लेकर गंभीर दिख रही है.
ये भी पढ़ें
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा, रोहित शर्मा कर सकते हैं ओपनिंग
यूपी में यातायात नियम तोड़ने पर बढ़ा जुर्माना घटाने की तैयारी, लोगों को मिलेगी राहत
मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस: SC ने आठ लड़कियों को उनके परिवार को सौंपने की अनुमति दी
कुलभूषण जाधव मामले पर भारत दोबारा ICJ जा सकता है-विदेश मंत्रालय
Source: IOCL























