अमित शाह की मौजूदगी में कल BJP में शामिल होंगे शिशिर अधिकारी, बोले- पूर्वी मेदिनापुर आने से पहले दीदी को लेनी पड़ेगी इजाजत
शिशिर अधिकारी ने कहा- शुभेंदु नंदीग्राम से चुनाव जीत रहे हैं. मैं 62 साल से राजनीति कर रहा हूं. बिना केंद्र की मदद के बंगाल का भला नहीं होगा.

पश्चिम बंगाल विधनसभा चुनाव से पहले लगातार भारतीय जनता पार्टी अपने खेमे को मजबूत करने में जुटी हुई है. इसके साथ ही, बीजेपी राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अगुवाई वाली राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल को कमजोर बनाने में लगी हुई है. इसी कड़ी में टीएमसी सांसद और हाल में टीएमसी से बीजेपी में आए शुभेंदु अधिकी के पिता शिशिर अधिकारी पर अब कमल का दामन थामेंगे.
शिशिर अधिकारी ने रविवार को गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल होंगे. उन्होंने एबीपी न्यूज से बात करते हुए शिशिर अधिकारी ने राज्य की मुख्यमंत्री पर निशाना साधा. उन्होंने हमला बोलते हुए कहा- कौन है ममता बनर्जी जो हमारे परमिशन के बिना पूर्वी मेदिनापुर और नंदीग्राम आएंगी.
उन्होंने कहा- मैं ममता बनर्जी का हाथ पकड़कर नंदीग्राम लाया और आज मुझे और मेरे बेटे को गद्दार कह रहे हैं. शिशिर अधिकारी ने कहा- मैं तो अब शामिल हो ही गया हूं. मेरी बेज्जती करते हैं किराए के स्तरहीन लोग. मंच से मेरे बेटे और मुझे गद्दार कहती हैं दीदी. कौन हैं दीदी. मैं हाथ पकड़कर नंदीग्राम लाया. हां, बिल्कुल ममता बनर्जी को पूर्वी मेदनीपुर आ से पहले अधिकारी परिवार से इजाजत लेनी पड़ेगी.
शिशिर अधिकारी ने आगे कहा- "शुभेंदु नंदीग्राम से चुनाव जीत रहे हैं. मैं 62 साल से राजनीति कर रहा हूं. बिना केंद्र की मदद के बंगाल का भला नहीं होगा. हम हिन्दू हैं और सभी धर्म के लोगों की मदद करते आये हैं अब तक.'
ये भी पढ़ें: शुभेंदु अधिकारी के पिता बोले- बेटे का करूंगा समर्थन, अगर वह BJP ज्वाइन करने कहेगा तो थाम लूंगा 'कमल' का दामन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















