संजय राउत का बीजेपी पर शायराना तंज, कहा- तूफान में कश्तियां और घमंड में हस्तियां अक्सर डूब जाती हैं
शिवसेना नेता संजय राउत बीजेपी पर अपने ट्वीट के जरिए लगातार हमला बोल रहे हैं. इससे पहले सोमवार को भी ट्वीट के जरिए बीजेपी को घेरा था.

मुंबई: शिवसेना नेता संजय राउत ने अपनी पूर्व सहयोगी पार्टी बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अभिमान लोगों को अक्सर सर्वनाश की राह पर ले जाता है. नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शनों को लेकर राउत ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट किया, "तूफान में कश्तियां और घमंड में हस्तियां अक्सर डूब जाती हैं."
तूफान में कश्तियां और घमण्ड में हस्तियां अक्सर डूब जाती हैं..
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) December 26, 2019
राउत बीजेपी से अलग होने के बाद से ही उन पर लगातार हमलावर हैं और वे सोशल मीडिया के जरिए बीजेपी पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं. सोमवार को भी राउत ने अमेरिकी नेता मार्टिन लूथर किंग के शब्दों का सहारा लेते हुए बीजेपी पर हमला बोला था. उन्होंने लिखा, "जहां सियासत धार्मिक मसलों को शांत करे वह देश महान होता है, लेकिन जहां सियासत खुद धार्मिक मसलों को पैदा करे तो समझो कि देश को गलत लोग चला रहे हैं."
गौरतलब है कि प्रदेश में मुख्यमंत्री पद पर साझेदारी के मुद्दे पर बीजेपी और शिवसेना की राहें अलग हो गईं थी. उसके बाद से महाराष्ट्र बीजेपी का नेतृत्व शिवसेना और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लगातार निशाना बना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों से बुधवार को कहा था कि उन्हें खुद से यह सवाल करना चाहिए कि उन्होंने जो कुछ किया, क्या वह सही था ? जिसका पलटवार करते हुए राउत ने ये ट्वीट किया.
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र के 'दल बदलू नेता' घर वापसी की फिराक में, विजयसिंह मोहिते ने दिए संकेत प्रशांत किशोर बोले- CAA और NRC पर सुप्रीम कोर्ट का इंतजार कर रही केंद्र सरकार, उसके बाद फिर से इस पर करेगी कामटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















