एक्सप्लोरर
अब 20 मिनट में उड़कर पहुंचे चंडीगढ़ से शिमला, आज से हेलिकॉप्टर सेवा शुरू
शुरुआत में यह सेवा प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को उपलब्ध होगी. प्रतिक्रिया देखने के बाद फेरों की संख्या बढ़ाई जा सकती है.

शिमला: चंडीगढ़ से शिमला जाने के लिए आज से हेलिकॉप्टर सेवा शुरू हो गई है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज हरी झंडी दिखाकर हेलिकॉप्टर सेवा शुरू कर दी है. हिमाचल प्रदेश सरकार ने पवन हंस लिमिटेड के सहयोग से चंडीगढ़-शिमला मार्ग पर आज से ये 'हेली टैक्सी सेवा' शुरू की है. बड़ी बात यह है कि अब चंडीगढ़ से शिमला सिर्फ 20 मिनट में पहुंचा जा सकेगा. इस हेलिकॉप्टर सेवा का लाभ उठान के लिए प्रति व्यक्ति 2,999 रुपए खर्च करने होंगे. यह उड़ान हर सोमवार और शुक्रवार को शिमला से सुबह आठ बजे रवाना होगी और 8:20 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी. इसी तरह चंडीगढ़ हवाई अड्डे से उड़ान सुबह नौ बजे रवाना होकर 9:20 बजे शिमला पहुंचेगी.
इस मार्ग पर पवन हंस 20 सीटों वाले हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल करेगी. न्यूनतम किराया 2,999 रुपये प्रति व्यक्ति तय किया गया है. शुरुआत में यह सेवा प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को उपलब्ध होगी. प्रतिक्रिया देखने के बाद फेरों की संख्या बढ़ाई जा सकती है. आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला से चंडीगढ़ की पहली उड़ान को रवाना किया है.Shimla: Himachal Pradesh Chief Minister Jairam Thakur flagged off heli-taxi service between Shimla & Chandigarh pic.twitter.com/SJ5fupNPeN
— ANI (@ANI) June 4, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL






















