‘हिटलर की तरह काम कर रही बीजेपी , गलत प्रोपेगेंडा पर फोकस’, बोले शरद पवार
Sharad Pawar Attack on BJP: शरद पवार ने आरोप लगाया है कि केंद्र की BJP सरकार हिटलर की तरह काम कर रही है. विपक्षी नेताओं को एजेंसियों से डराया जा रहा है.

Sharad Pawar Attacked BJP: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने गुरुवार (4 जनवरी) को केंद्र की बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला है. अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी हिटलर के तरह काफी उग्र प्रचार तंत्र के साथ काम कर रही है.
पवार ने यह भी कहा कि जिनके पास सत्ता है उन्हें सिर्फ गोमूत्र दिखता है. पवार ने कहा कि पीएम मोदी सिर्फ गारंटी देते हैं, लेकिन उनकी गारंटी पूरी नहीं होती. उन्होंने विपक्ष को डराने के लिए केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के भी आरोप लगाए.
"जैसे हिटलर ने जर्मनी में किया..."
शरद पवार ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, जैसे हिटलर ने जर्मनी में प्रोपेगैंडा सिस्टम चलाया था, वैसे ही बीजेपी कर रही है. केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, दिल्ली, पंजाब, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड में सत्ता में नहीं है. वहां विपक्ष को डराया जा रहा है. पवार ने कहा कि केवल आरएसएस के कार्यक्रम ही उन्हें दिखाई देते हैं.
"बीजेपी का एजेंडा आक्रामक राष्ट्रवाद"
राकांपा प्रमुख ने कहा कि निजीकरण, गलत प्रचार फैलाना, मुस्लिम समुदाय के प्रति नफरत और आक्रामक राष्ट्रवाद, ये बीजेपी के एजेंडे के मूल मुद्दे हैं. कई राज्यों में बीजेपी की सरकार नहीं होने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इनके (बीजेपी) के खिलाफ देशभर में माहौल बन रहा है.
शराब घोटाले में केजरीवाल का समर्थन
शरद पवार ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का भी समर्थन किया. दिल्ली शराब घोटाले में ईडी ने अरविंद केजरीवाल को समन जारी किया हुआ है. इस पर शरद पवार ने कहा कि केंद्र सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर रही है. पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 'ईडी के समन जारी किए गए हैं. देश की राजधानी के सीएम के बारे में सभी जानते हैं कि वह एक साफ छवि के व्यक्ति हैं.
पवार ने कहा कि मुझे हैरानी नहीं होगी अगर वह गिरफ्तार हो जाते हैं. इसका मतलब साफ है कि विरोधी विचारधारा वाले लोगों को निशाना बनाया जा रहा है और सत्ता का दुरुपयोग किया जा रहा है.' उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी नोटिस भेजे जाने का जिक्र किया.
Source: IOCL





















