एक्सप्लोरर
बुलेट ट्रेनों में महिलाओं और पुरूषों के लिए होंगे अलग-अलग शौचालय
सरकार ने प्रस्तावित बुलेट ट्रेन में पुरूषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालयों की व्यवस्था करने की योजना बनायी है.

नई दिल्ली. सरकार ने प्रस्तावित बुलेट ट्रेन में पुरूषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालयों की व्यवस्था करने की योजना बनायी है. राष्ट्रीय द्रुत गति रेल निगम (एनएचएसआरसी) ने ट्रेन की डिजाइन को अंतिम रूप दे दिया है.यदि इसे लागू किया जाता है तो भारतीय रेल में ऐसा पहली बार होगा. वर्तमान में हर कोच में चार शौचालय होते हैं और कोई भी व्यक्ति उसका इस्तेमाल कर सकता है.अब पुरूषों और महिलाओं के लिए अलग - अलग टॉयलेट होंगे.इसके अलावा टॉयलेट को व्हीलचेयर के लिहाज से भी सुविधाजनक बनाया जाएगा. ट्रेन में कपड़े बदलने और बच्चों को दूध पिलाने के लिए अलग से कमरे होंगे.इसके अलावा बच्चों की तमाम सुविधाओं का भी ख्याल रखा जाएगा.
बुलेट ट्रेन के लिए हामी भरने से पहले ग्रामीणों ने रखी मांग, कहा- मेडिकल सुविधाएं और तालाब मुहैया कराया जाए
गौरतलब है कि सरकार का पूरा ध्यान रेलवे की बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाने पर है. रेल मंत्री पियूष गोयल और पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभू दोनों ही ने इस को अपनी प्राथमिकता पर रखा है. कई बार शिकायतें मिलती हैं की रेलवे के टॉयलेट हद से ज्यादा गंदे हैं. उन्हें इस्तेमाल करने में होने वाली असुविधाओं से हम सभी वाकिफ हैं.रेलवे की इस पहल से यात्रा में और आरामदायक हो जाएगी. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
स्पोर्ट्स
Source: IOCL





















