कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते मुंबई में धारा 144 लागू, आदित्य ठाकरे बोले- घबराएं नहीं
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बीच मुंबई में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए धारा 144 को सितंबर अंत तक बढ़ा दिया गया है. महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने ट्वीट कर लोगों से पैनिक ना होने की अपील की है.

मुंबईः महाराष्ट्र के मुंबई में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले के बीच धारा 144 लागू करने का फैसला किया गया है. इसी बीच महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा है कि मुंबई में कोई नयी पाबंदी नहीं लगाई गई है. आदित्य ठाकरे ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि 31 अगस्त से पहले के आदेशों को बढ़ाया गया है और कोई नयी पाबंदी नहीं लगाई गई है.
दरअसल कोरोना संक्रमण के मामलों को रोकने के लिए मुंबई में धारा 144 लगाई गई थी. वहीं लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच मुंबई पुलिस ने धारा-144 को सितंबर अंत तक बढ़ाने का आदेश दिया था. इस संबंध में महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि धारा-144 को सितंबर अंत तक बढ़ाया गया है. इसी के साथ ही कोई नयी पाबंदी नहीं लगाई गई है. आदित्य ठाकरे का कहना है कि कोरोना संक्रमण से घबराने की जरूरत नहीं हैं. उन्होंने लोगों से पैनिक ना होने की अपील की है.
NO need to PANIC
The order issued under section 144 CrPC is only an extension of the previous order issued on 31st August. No new restrictions have been imposed by @MumbaiPolice . Please share and don’t panic. #Section144 #Mumbai — Aaditya Thackeray (@AUThackeray) September 17, 2020
बता दें कि लगातार बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण देश में 51 लाख के आंकड़े को पार कर चुका है. वहीं अब तक कोरोना संक्रमण से 83,198 संक्रमित लोगों की मौत हो गई है. कोरोना संक्रमण से देशभर में अभीतक 40,25,079 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं. वहीं वर्तमान में 10,09,976 संक्रमित अपना इलाज करवा रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः भारतीय वकील या क्वींस काउंसल को पाक में जाधव का प्रतिनिधित्व करना चाहिए: विदेश मंत्रालय
Source: IOCL





















