Parliament Session 2021: बजट सत्र के दूसरे चरण का दूसरा हफ्ता आज से शुरू, किसानों और महंगे तेल पर जारी रह सकता है हंगामा
Parliament Budget Session 2021: सभापति एम. वेंकैया नायडू ने विपक्ष द्वारा किसान आंदोलन और ईंधन मूल्यवृद्धि पर दिए गए नोटिसों को खारिज कर दिया था. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सांसद मनोज झा और द्रमुक सांसद तिरुचि शिवा के साथ कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र हुड्डा और राजीव सातव ने कृषि कानूनों पर नोटिस दिया, जबकि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद अशोक सिद्धार्थ के नोटिस में ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी की बात कही गई थी.

नई दिल्ली: संसद में आज से बजट सत्र के दूसरे चरण का दूसरा हफ्ता शुरू हो रहा है, उम्मीद है कि आज संसद के दोनों सदनों में सुचारु रूप से कार्यवाही चलेगी जिससे महत्वपूर्ण मुद्दों पर फैसला लिया जा सकेगा. राज्यसभा में पिछला हफ्ता तेल की कीमतों और कृषि कानून के चलते हंगामे की भेंट चढ़ गया था.
आज से शुरू हो रहे दूसरे हफ्ते के दौरान भी विपक्ष किसानों और तेल की कीमतों को लेकर चर्चा की मांग पर अड़ा रह सकता है. दोनों सदनों की बैठक अब सोमवार पूर्वाह्न 11 बजे शुरू होगी. आज अगर राज्यसभा की कार्रवाई ढंग से चल पाई तो मुमकिन है कि पर्यटन मंत्रालय, रेल मंत्रालय और जल शक्ति मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा हो सकेगी. लोकसभा में आज सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलने की उम्मीद है.
बजट पास करवाने की प्रक्रिया के तहत आज पहले रेल मंत्रालय और उसके बाद शिक्षा मंत्रालय से जुड़ी अनुदान मांगों पर चर्चा होगी और उसे पारित कराया जाएगा. दरअसल सरकार और विपक्ष जल्द से जल्द बजट पारित कर सत्र खत्म करना चाहते हैं ताकि सभी ने
यह भी पढ़ें- एंटीलिया विस्फोटक केस: सचिन वाजे मास्टमाइंड नहीं, लेकिन साजिश का छोटा हिस्सा- सूत्र निजीकरण के खिलाफ आज 10 लाख बैंक कर्मी हड़ताल पर, मजदूर संगठन और किसानों का भी प्रदर्शनता 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में प्रचार में भाग ले सकें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















