Farmers Protest: खट्टर सरकार गिराने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा ने की लोगों से ये अपील
बयान में कहा गया है कि हरियाणा के सभी विधायकों को यह संदेश देने की जरूरत है कि जो विधायक किसान आंदोलन के इस निर्णायक समय में किसानों के साथ खड़ा नहीं होगा, उस विधायक को जनता आने वाले समय में सबक सिखाएगी.

नई दिल्ली: हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार को गिराने को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने लोगों से अपील की है कि वो दस मार्च को अविश्वास प्रस्ताव के लिए होने वाली वोटिंग में सरकार के खिलाफ वोट करने के लिए बीजेपी-जेजेपी विधायकों पर दबाव बनाएं. संयुक्त किसान मोर्चा ने एक बयान जारी कर लोगों से कहा है कि लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर विधायकों के पास जाएं और उनसे अपील करें कि वो अविश्वास प्रस्ताव में किसान विरोधी बीजेपी-जेजेपी सरकार के खिलाफ वोट डालें.
बयान में कहा गया है कि हरियाणा के सभी विधायकों को यह संदेश देने की जरूरत है कि जो विधायक किसान आंदोलन के इस निर्णायक समय में किसानों के साथ खड़ा नहीं होगा, उस विधायक को जनता आने वाले समय में सबक सिखाएगी.
यहां पढ़ें संयुक्त किसान मोर्चा का पूरा बयान हरियाणा विधानसभा में 10 मार्च को मनोहर लाल खट्टर की बीजेपी-जेजेपी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जा रहा है. संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा के सभी लोगों से यह अपील करता है कि वो बड़ी संख्या में इकट्ठे होकर सभी विधायकों (खासकर बीजेपी और जेजेपी के विधायकों) के पास जाए और उनसे अपील करें कि वो अविश्वास प्रस्ताव में किसान विरोधी बीजेपी-जेजेपी सरकार के खिलाफ वोट डालें. हरियाणा के सभी विधायकों को यह संदेश देने की जरूरत है कि जो विधायक किसान आंदोलन के इस निर्णायक समय में किसानों के साथ खड़ा नहीं होगा, उस विधायक को जनता आने वाले समय में सबक सिखाएगी.
आपको बता दें कि केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध प्रदर्शन को आज 100 दिन पूरे हो गए. इस दरमियान सरकार और किसान नेताओं के बीच कई दौर की बातचीत हुई है, लेकिन दोनों पक्षों के बीच कानूनों को लेकर गतिरोध अब भी बरकरार है. किसान कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं, जबकि केंद्र सरकार कानूनों में संशोधन करने को तो तैयार है, लेकिन कानून रद्द करने से साफ इनकार कर दिया गया है.
Source: IOCL
























