'ये न्याय का मजाक', आरजी कर मामले में कोर्ट के फैसले पर आया BJP का रिएक्शन, ममता सरकार को भी घेरा
Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुए रेप और मर्डर केस में आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई. मामले पर बीजेपी ने ममता सरकार को घेरा है.

RG Kar Medical College Rape Murder Case: आरजी कर रेप और मर्डर केस में सियालदह कोर्ट ने आरोपी संजय रॉय को आजीवन कारावास और 50,000 रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है. बीजेपी ने कोर्ट के इस फैसले को न्याय का मजाक बताया है. बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, ये न्याय का मजाक है और इसके खिलाफ अपील की जानी चाहिए. इतना ही नहीं उन्होंने इस मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं.
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा, "आरजी कर बलात्कार और हत्या मामले में आरोपी संजय रॉय को आजीवन कारावास और 50,000 रुपये का जुर्माना, न्याय का मजाक है. फैसले के खिलाफ अपील की जानी चाहिए. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपराधी को बचाना बंद करना चाहिए. एजेंसियों को सबूतों को नष्ट करने में तत्कालीन कोलकाता कमिश्नर और मुख्यमंत्री की भूमिका की भी जांच करने की जरूरत है. न्याय न केवल होना चाहिए बल्कि न्याय होता हुआ दिखना भी चाहिए."
कोलकाता की अदालत ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा
कोलकाता की एक अदालत ने पिछले साल अगस्त में सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 31 साल की ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के इकलौते आरोपी संजय रॉय को आजीवन कारावास की सजा सुनाई और कहा कि ये रेयरेस्ट ऑफ रेयर केस नहीं है. पिछले शनिवार (18 जनवरी, 2025) को मुकदमा खत्म होने के 63 दिन बाद सियालदह अदालत के जस्टिस अनिरबन दास ने संजय रॉय को दोषी करार दिया था.
'हाई कोर्ट में अपील कर सकता है संजय रॉय'
सोमवार को सजा सुनाते हुए जज ने कहा, "संजय रॉय आप पर बीएनएस एक्ट की धारा 64, 66 और 103(1) के तहत आरोप लगाए गए हैं. सीबीआई ने मौत की सजा की मांग की थी. आपके वकील ने मौत की सजा के खिलाफ दलील दी." जज अनिरबन दास ने सजा सुनाते हुए कहा, "यह कोई दुर्लभतम मामला नहीं है." उन्होंने रॉय को यह भी बताया कि वे सजा के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: RG Kar Rape Case: कोलकाता के 'राक्षस' को उम्रकैद, कोर्ट में खुद को बताया बेगुनाह
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















