आतंक पर वेंकैया की पाकिस्तान को चेतावनी, याद करो 1971 की जंग के नतीजे
वेंकैया नायडू ने कहा, “आतंकवाद इंसानियत का दुश्मन है. इसका धर्म से कोई लेना देना नहीं है. दुख की बात है कि पाकिस्तान की सरकार की ये पॉलिसी का हिस्सा है.”

नई दिल्ली : बीजेपी की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार वेंकैया नायडू ने आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान को चेताया और उन्हें 1971 के युद्ध की याद दिलाई. वेंकैया नायडू ने कहा कि आज आतंकवाद पाकिस्तान सरकार की पॉलिसी का हिस्सा है.
वेंकैया नायडू ने कहा, “आतंकवाद इंसानियत का दुश्मन है. इसका धर्म से कोई लेना देना नहीं है. दुख की बात है कि पाकिस्तान की सरकार की ये पॉलिसी का हिस्सा है.”
पड़ोसी देश को दुनिया के नक्शे पर बांग्लादेश के उदय की याद दिलाते हुए चेताने और समझाने के लहजे में वेंकैया ने कहा, “हमारे पड़ोसी को ये समझना चाहिए कि आतंकवाद की मदद देने और उकसाने से कोई फायदा नहीं होगा, उन्हें 1971 के युद्ध के नतीजे की याद ताज़ा करनी चाहिए.”
नायडू ने ये बातें 'कारगिल पराक्रम परेड' के दौरान कहीं. यह कार्यक्रम कारगिल युद्ध में शहीद हुए लोगों के सम्मान में आयोजित किया गया था. इस मौके पर वेंकैया नायडू ने कश्मीर के मुद्दे पर कहा कि भारत एक शांति प्रिय देश है और इस देश ने किसी पर आक्रमण नहीं किया.
उन्होंने आगे कहा, “हम किसी से लड़ाई और हिंसा नहीं चाहते, किसी से टकराना नहीं चाहते. हम अपने पड़ोसी देशों से अच्छे रिश्ते चाहते हैं. लेकिन इसके लिए पड़ोसी देश को ख्याल रखना चाहिए. ”
नायडू ने दो टूक शब्दों में कहा है कि कश्मीर भारत का अटूट हिस्सा है और इसकी इक इंच जमीन किसी को नहीं दी जा सकती.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























