राजस्थान- सरकारी खर्च पर हो रही गौरव यात्रा को तुरंत रोका जाए: गहलोत
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत ने कहा है कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की राजस्थान गौरव यात्रा पूरी तरह सरकारी खर्च पर की जा रही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की चुनावी यात्रा है और इसे तुरंत रोकना चाहिए.

जयपुर: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत ने कहा है कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की राजस्थान गौरव यात्रा पूरी तरह सरकारी खर्च पर की जा रही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की चुनावी यात्रा है और इसे तुरंत रोकना चाहिए.
उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट ने एक पीआईएल की सुनवाई करते हुए बीजेपी से इस यात्रा पर हुए खर्च का हिसाब शपथ पत्र सहित पेश करने के आदेश देकर प्रथम दृष्ट्या मान लिया है कि यह यात्रा सरकारी धन पर चल रही है.
गहलोत ने एक बयान में कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि यह यात्रा सरकारी खर्चे पर की जा रही है. इसके लिए बाकायदा विभिन्न विभागों द्वारा आदेश भी जारी किये गये. गौरव यात्रा में जिस कदर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया, मुख्यमंत्री को इसके लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए.
एक अन्य बयान में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने भी बीजेपी सरकार द्वारा राजस्थान गौरव यात्रा के चुनावी कार्यक्रम में सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग पर न्यायालय की आपत्ति के बाद भी सार्वजनिक निर्माण विभाग, पिण्डवाडा-आबू द्वारा टेंडर आमंत्रित किये जाने को कोर्ट की अवमानना बताया है.
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा निविदा जारी करने से स्पष्ट हो गया है कि बीजेपी सरकार कोर्ट का सम्मान नहीं करती है. बीजेपी सरकार का यह कदम बताता है कि सरकार को ना जनभावना की परवाह है ना ही न्यायालय के निर्देशों का सम्मान है.
Video- प्रधानमंत्री: उतार-चढ़ाव से भरा है अटल बिहारी वाजपेयी का सियासी सफर, देखिए
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















