Rajasthan Politics: 'वसुंधरा राजे को होना चाहिए बीजेपी का CM चेहरा', शक्ति प्रदर्शन में शामिल हजारों समर्थकों की मांग
Rajasthan Assembly Elections: राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने जन्मदिन से पहले ही 4 मार्च को शक्ति प्रदर्शन किया. इसे विधानसभा चुनाव के लिए जनता को साधने का जरिया बताया जा रहा है.

Assembly Elections: राजस्थान के चूरू जिले में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) की जनसभा में 80 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए थे. इसे साल 2023 के अंत में होने वाले महत्वपूर्ण विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) से पहले शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है. चूरू पहुंचीं राजे ने शनिवार (4 मार्च) को प्रसिद्ध सालासर बालाजी मंदिर में भी माथा टेका. इसके बाद उन्होंने 80 हजार लोगों की रैली को संबोधित किया.
राजे खेमे ने दावा किया कि पीपी चौधरी, देवजी पटेल और वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत राजे सहित कम से कम 10 मौजूदा बीजेपी सांसद, 30 से 40 बीजेपी विधायकों, राज्य बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अशोक परनामी और 100 से अधिक पूर्व विधायकों के अलावा जनसभा में थे. वसुंधरा की जय-जयकार के साथ-साथ 'केसरिया में हरा-हरा, राजस्थान में वसुंधरा' और 'अबकी बार वसुंधरा सरकार' जैसे नारों ने जनसभा में अपनी जगह बनाई.
जन्मदिन से पहले की विशाल जनसभा
इस दौरान वसुंधरा राजे ने गहलोत सरकार पर पेपर लीक समेत कई और मुद्दों को लेकर जमकर निशाना साधा. इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले राजे के बड़े शक्ति प्रदर्शन को खुद को मुखर करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है. राजे ने 8 मार्च को अपने आगामी जन्मदिन से पहले ही 4 मार्च को विशाल जनसभा का आयोजन किया ताकि सभी नेता इसमें शामिल हो सके. 8 मार्च को होली के कारण इतनी भारी मात्रा में नेताओं और लोगों के जुड़ने की संभावना नहीं थी.
'राजे को होना चाहिए बीजेपी का CM चेहरा'
राजे खेमे के सूत्रों ने बताया कि राजे के जन्मदिन समारोह को केंद्रित करने की योजना हफ्तों पहले ही तय कर ली गई थी. समर्थकों का कहना है कि वसुंधरा राजे की जनसभा में हजारों की उपस्थिति एक स्पष्ट संकेत है कि राजस्थान में लोग वसुंधरा राजे को एकमात्र व्यक्ति मानते हैं जो मुख्यमंत्री पद के लिए बीजेपी का चेहरा हो सकती हैं. भाजपा को उनके अलावा किसी और को पार्टी प्रमुख के रूप में पेश नहीं करना चाहिए. लोकप्रियता के मामले में कोई भी उनके करीब नहीं आता है. उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे से मिलने, देखने और उन्हें बधाई देने हजारों लोगों की भीड़ पहुंची थी.
ये भी पढ़ें:
Source: IOCL





















