एक्सप्लोरर
राजस्थान चुनावः बीजेपी ने जारी की तीसरी सूची, आठ नामों का किया एलान
बीजेपी की पहली सूची में 131 नाम थे जबकि दूसरी सूची में 31 प्रत्याशी के नाम की घोषणा हुई थी. कुल मिलाकर अभी तक पार्टी ने 170 नाम का एलान कर चुकी है.

जयपुरः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राजस्थान चुनाव के लिए अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में बीजेपी ने 8 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. बता दें कि पार्टी की ओर से जारी पहली लिस्ट में 131 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई थी. वहीं दूसरी लिस्ट में 31 प्रत्याशियों के नाम का एलान किया गया था. पार्टी ने दूसरी लिस्ट में 14 मौजूदा विधायकों और तीन मंत्रियों का टिकट काट दिया था. टिकट से वंचित मंत्रियों में बाबूलाल वर्मा, धन सिंह रावत और राजकुमार रिणवा शामिल हैं. लिस्ट में नाम न होने के बाद कई नेता बागी हो गए थे. कई ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया तो कई नेताओं ने कांग्रेस ज्वाइन कर लिया. पहली और दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने किसी भी मुस्लिम नेता को टिकट नहीं दिया था. बीजेपी की पहली सूची में 85 मौजूदा विधायकों को जगह मिली थी. राजस्थान में सात दिसंबर को एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे और 11 दिसंबर को नतीजे आएंगे. बीजेपी की पहली सूची में 131 नाम थे जबकि दूसरी सूची में 31 प्रत्याशी के नाम की घोषणा हुई थी. कुल मिलाकर अभी तक पार्टी ने 170 नाम का एलान कर चुकी है. वहीं कांग्रेस ने पहली सूची में 152 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. राज्य में जीत हासिल करने के लिए पार्टी ने कई दिग्गज नेताओं को चुनावी मैदान में उतारा है. सत्ता में वापस आने के लिए पुरजोर कोशिश में जुटी कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरदारपुरा और सचिन पायलट को टोंक विधानसभा से मैदान में उतारा गया है. कांग्रेस ने राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और पूर्व मंत्री गिरिजा व्यास को उदयपुर से, वरिष्ठ नेता सीपी जोशी को नाथद्वारा से चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं भंवरी देवी हत्याकांड में शामिल नेताओं के बेटे-बेटियों को चुनावी मैदान में उतारा है. वसुंधरा के खिलाफ कांग्रेस ने जसवंत सिंह के बेटे को बनाया उम्मीदवार, CM ने आज ही दाखिल किया है नामांकन कांग्रेस ने बीजेपी के बागियों को भी टिकट दिया है. विधानसभा में विपक्ष के नेता रामेश्वर लाल डूडी को नोखा सीट से पार्टी उम्मीदवार बनाया गया है. पहली ही लिस्ट में बागियों को साधने की कांग्रेस ने पूरी कोशिश की है. बुधवार को ही बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुये सांसद हरीश मीणा को देवली उनियारा से मैदान में उतारा गया है. बीजेपी से कांग्रेस में आए विधायक हबीबुर्रहमान को भी कांग्रेस ने टिकट दिया है. CM वसुंधरा ने नामांकन दाखिल किया, बोली- सूबे में कमल खिला रहेगा
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
विश्व
Source: IOCL























