Voter Adhikar Yatra Bihar Live: 'चोरी करके चुनाव जीते नरेंद्र मोदी', 'वोटर अधिकार यात्रा' में बोले राहुल गांधी; चुनाव आयोग को भी घेरा
Rahul Gandhi Voter Adhikar Yatra Bihar Live : वोटर अधिकार यात्रा पर निकले राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सोमवार को औरंगाबाद में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. यह यात्रा 16 दिनों तक चलेगी.
LIVE

Background
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकारी यात्रा का सोमवार (18 अगस्त 2025) को दूसरा दिन है. उनके साथ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी हैं. दोनों की यात्रा आज औरंगाबाद में होने वाली है, जहां राहुल गांधी जनसभा को संबोधित भी करेंगे. इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी लगातार चुनाव आयोग और बीजेपी पर वोट चोरी के गंभीर आरोप लगा रहे हैं.
इस यात्रा का उद्देश्य राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के माध्यम से लोगों के मताधिकार पर हो रहे कथित हमलों को उजागर करना है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह यात्रा न केवल चुनावी अधिकारों की रक्षा का संदेश देगी, बल्कि आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर विपक्षी इंडिया गठबंधन के लिए जनसमर्थन जुटाने में भी अहम भूमिका निभाएगी.
राहुल गांधी की यह यात्रा रविवार (17 अगस्त 2025) को सासाराम से शुरू हुई. 16 दिनों तक चलने वाली यह यात्रा 1300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. 25 जिलों को कवर करने के बाद यात्रा का समापन 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में आयोजित एक जनसभा में होगी.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की इस यात्रा का वीडियो शेयर करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, "लोकतंत्र में आम जनता के पास सबसे बड़ा अधिकार है वोट का अधिकार, जिसका इस्तेमाल करके जनता सरकार चुनती है. इसका यह भी मतलब है कि लोकतंत्र में जनता ही मालिक है, लेकिन आज वोट चोरी के जरिये इस बुनियादी अधिकार को छीना जा रहा है. वोटर अधिकार यात्रा जनता के वोट के अधिकार की रक्षा की लड़ाई है. वोट चोरी बंद होने तक यह लड़ाई जारी रहेगी."
कांग्रेस का कहना है कि चुनाव आयोग द्वारा किए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया में गड़बड़ियों की शिकायतें सामने आई हैं. पार्टी का आरोप है कि मतदाताओं के नाम काटकर लोकतांत्रिक अधिकारों पर चोट की जा रही है. राहुल गांधी की यह यात्रा इन मुद्दों को सामने लाकर विपक्षी गठबंधन को चुनावी तैयारी में धार देगी.
LIVE: 'चोरी करके चुनाव जीते नरेंद्र मोदी'
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "अभी केवल मैंने इनकी चोरी पकड़ी है आने वाले समय में पूरी देश की जनता इनसे इनकी चोरी पर सवाल करेगी. बिहार में यह SIR करके वोटों की चोरी करना चाहते हैं. SIR का मतलब है नए तरीके से चोरी करना. नरेंद्र मोदी चोरी करके चुनाव जीते हैं, लेकिन बिहार की जनता यहां इनकी चोरी नहीं चलने देगी."
LIVE: उल्टा मुझसे ही सवाल करने लगा चुनाव आयोग- राहुल गांधी
वोट अधिकार यात्रा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "महाराष्ट्र का चुनाव हरियाणा का चुनाव बीजेपी ने चोरी से जीता. लोकसभा चुनाव में हम महाराष्ट्र में जीते, लेकिन विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने नए वोटर जोड़ कर चुनाव चोरी से जीता. मैंने चुनाव आयोग से सवाल किया, लेकिन चुनाव आयोग ने यह सही नहीं समझा की नेता विपक्ष ने सवाल किए हैं उसका जवाब दें, उल्टा यह मुझसे सवाल करने लगे."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















