प्रियंका की राखी कभी नहीं उतारता, हमेशा इसको बांध कर रखता हूं-राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक कार्यक्रम में अपनी बहन प्रियंका को लेकर अपनी जिंदगी की कई निजी बातें शेयर की. उन्होंने बताया कि वह प्रियंका की बांधी राखी को कभी नहीं खोलते.

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सक्रिय राजनीति में कदम रख चुकी उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के बीच के भावनात्मक संबंध के बारे में अक्सर खबरें आती रहती है. गुरुवार को केरल से वायनाड से जब राहुल गांधी ने अपना नामांकन भरा तो प्रियंका गांधी ने एक भावुक ट्वीट किया. ट्वीट कर प्रियंका गांधी ने कहा कि राहुल उनके सबसे अच्छे दोस्त हैं.
अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी बहन के साथ उनके भावनात्मक रिश्तों को लेकर बोला है. राहुल गांधी ने कहा है कि वह प्रियंका द्वारा बांधी गई राखी को कभी नहीं खोलते. उन्होंने कहा, '' मैं कभी अपनी राखी नहीं उतारता. मैं हमेशा इसको बांध कर रखता हूं. मेरी बहन मेरी सबसे अच्छी दोस्त हैं. हमने जिदगी को साथ जिया है और इसलिए हम बेहद करीब हैं.''
क्या बचपन में प्रियंका गांधी और राहुल के बीच लड़ाई होती थी? इसको लेकर राहुल गांधी ने कहा कि हम बचपन में लड़ते थे. अब लड़ाई नहीं होती. वह मुझे मीठे चने खिलाकर मोटा करने की कोशिश करती हैं, मैं उससे बचता हूं लेकिन हमारे बीच लड़ाई नहीं होती है.'' बता दें कि राहुल गांधी मुंबई में युवाओं से एक कार्यक्रम में बातचीत कर रहे थे तब उन्होंने यह बात कही.
इससे पहले गुरुवार को प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया था, ''मेरा भाई, मेरा सच्चा दोस्त और अब तक जितने लोगों को मैं जानती हूं, उनमें सबसे साहसी इंसान. वायनाड आप उनका ख़याल रखना, वो आपको निराश नहीं करेंगे.''
यह भी देखें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























