एक्सप्लोरर
राहुल गांधी को हुआ बुखार, CWC मीटिंग में नहीं हुए शामिल
आज भारत छोड़ो आंदोलन की 75 वीं वर्षगांठ पर कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की विशेष बैठक में राहुल गांधी नहीं पहुंच सके. बैठक में कांग्रेस के कई सीनियर नेता पहुंचे लेकिन राहुल गांधी खराब तबियत के चलते मीटिंग में नहीं जा सके.

नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुखार की गिरफ्त में आ गए हैं. इसी कारण आज भारत छोड़ो आंदोलन की 75 वीं वर्षगांठ पर कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की विशेष बैठक में राहुल गांधी नहीं पहुंच सके. सीडब्ल्यूसी की बैठक में भारत छोड़ो आंदोलन में कांग्रेस के योगदान पर चर्चा हुई. बैठक में कांग्रेस के कई सीनियर नेता पहुंचे लेकिन राहुल गांधी खराब तबियत के चलते मीटिंग में नहीं जा सके.
सीडब्ल्यूसी की विशेष बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने की. अगस्त 1942 में अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के बंबई अधिवेशन में महात्मा गांधी की ओर से भारत छोड़ो आंदोलन शुरु किया गया था और भारत में ब्रिटिश शासन के खात्मे की मांग की गयी थी. तब द्वितीय विश्व युद्ध का दौर चल रहा था. उधर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में ही उनके खिलाफ माहौल तैयार करने की कोशिश की जा रही है. अमेठी में जगह-जगह राहुल गांधी के गुमशुदगी के पोस्टर चस्पा किये गये हैं. कांग्रेस ने इसे बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की साजिश करार देते हुए मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है. अमेठी में जगह-जगह चिपकाये गये पोस्टर में लिखा है, ‘’राहुल लापता हैं, जिसके कारण क्षेत्र का विकास ठप है. उनके व्यवहार से आम जनता ठगा और अपमानित महसूस कर रही है. अमेठी में इनकी (राहुल की) जानकारी देने वालों को उचित पुरस्कार दिया जाएगा.’’ यह भी पढ़ें: पथराव की घटना पर गृहमंत्री का बयान- राहुल गांधी ने सुरक्षा व्यवस्था की अनदेखी की यह भी पढ़ें: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश का बड़ा बयान, बोले- ‘अस्तित्व के संकट से जूझ रही है पार्टी’Cong president #SoniaGandhi chairs #CWCMeeting on #QuitIndiaMovement anniversary; #RahulGandhi skips it due to viral infection.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 8, 2017
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Source: IOCL






















