Sonia Gandhi Photo: ऑक्सीजन मास्क लगाए सोनिया गांधी की राहुल ने शेयर की तस्वीर, जानें क्या कहा
Rahul Gandhi Shared Mother's Pic: पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह फोटो 18 जुलाई की है जब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को लेकर नई दिल्ली जा रहे एक चार्टर्ड विमान की भोपाल हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग की गई.

Sonia Gandhi in Plane: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार (19 जुलाई) को अपनी मां सोनिया गांधी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की. इसमें सोनिया गांधी मास्क लगाए बैठी हैं. यह फोटो बेंगलुरु से दिल्ली लौटने के समय का है. राहुल और सोनिया बेंगलुरु में विपक्ष की दो दिवसीय बैठक के बाद चार्टेड प्लेन से दिल्ली लौट रहे थे. राहुल ने फोटो के साथ एक इमोश्नल कैप्शन भी लिखा.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह फोटो 18 जुलाई की है जब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को लेकर नई दिल्ली जा रहे एक चार्टर्ड विमान की भोपाल हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग की गई. हालांकि, एयरपोर्ट के निदेशक रामजी अवस्थी ने कहा कि यह प्राथमिकता लैंडिंग थी, न कि इमरजेंसी लैंडिंग.
इमोश्नल कैप्शन के साथ पोस्ट की फोटो
राहुल गांधी के इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस फोटो में सोनिया विमान के अंदर ऑक्सीजन मास्क पहने हुए शांति से बैठी नजर आ रही हैं. तस्वीर के कैप्शन में राहुल गांधी ने लिखा, "मां, दबाव में भी अनुग्रह की प्रतीक."
बेंगलुरु में हुई विपक्षी दलों की बैठक
17 और 18 जुलाई को बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक हुई, जिसमें 26 विपक्षी दलों ने हिस्सा लिया. इस दौरान, विपक्ष के इस गठबंधन को 'इंडिया' नाम दिया गया है. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को टक्कर देने के लिए विपक्ष को एकजुट करने के मकसद से यह बैठक की गई. पहली बैठक बिहार के पटना में हुई थी.
उधर, बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने भी दिल्ली में बैठक की. एनडीए अपनी 25वीं वर्षगांठ मना रहा है और इस बैठक को एनडीए का शक्ति प्रदर्शन भी माना जा रहा है. इस दौरान, कई अन्य दलों के एनडीए में शामिल होने से गठबंधन की ताकत भी बढ़ गई है. बीजेपी समेत अब एनडीए में 38 दल हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























