जातिगत जनगणना पर राहुल गांधी ने बताया RSS का प्लान, बोले- इधर से करवा लो, उधर से...
Rahul Gandhi Haryana Rally: चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर राज्य के युवाओं को बर्बाद करने का आरोप लगाया. इस दौरान उन्होंने जातिगत जनगणना पर जोर दिया.
Rahul Gandhi Haryana Rally: हरियाणा के असंध में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने किसानों और युवाओं के मुद्दों को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूछा कि हरियाणा के युवा अमेरिका क्यों जा रहे हैं?
जातिगत जनगणना को लेकर बीजेपी को घेरा
कांग्रेस नेत राहुल गांधी ने अपने भाषण में जातिजगत जनगणा पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा, "इलेक्शन कमीशन में बीजेपी के लोग, ईडी और सीबीआई जैसी संस्थाओं में बीजेपी के लोग. यहां आपको गरीब और दूसरी जाति के लोग नहीं मिलेंगे. इसलिए हम जातिगत जनगणना की मांग कर रहे हैं."
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "बीजेपी वाले संविधान पर हमला कर रहे हैं. हिंदुस्तान में किसकी कितनी आबादी है, हम उसे चेक करने के लिए कहते हैं. आरएसएस कहती है कि जाति जनगणना करना चाहिए, लेकिन अंदर से मना कर देती है. गरीब पिछड़ा आपको कहीं बड़े पोस्ट पर नहीं मिलेगा."
'अमेरिका जाने के लिए जमीन बेचे'
कांग्रेस सांसद ने कहा, "जब मैं अमेरिका गया था, तो मैंने देखा कि एक कमरे में 15-20 लोग सो रहे थे. एक युवा ने मुझे बताया कि उनमें से कई ने अमेरिका आने के लिए 30-50 लाख रुपये का कर्ज लिया या अपनी जमीन बेची. जब मैंने उन्हें बताया कि वे उसी पैसे से हरियाणा में बिजनेस शुरू कर सकते हैं, तो उन्होंने कहा कि राज्य में ऐसा करना संभव नहीं है."
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, "जब मैं करनाल गया, तो मैंने एक बच्चे को कंप्यूटर पर चिल्लाते हुए अपने पिता से वीडियो कॉल के दौरान (अमेरिका से) वापस आने के लिए कहते देखा...हरियाणा सरकार ने राज्य और उसके युवाओं को खत्म कर दिया है."
रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, "ये लड़ाई हरियाणा नहीं, हिंदुस्तान को बचाने की है. देश की सारी संस्थाओं को आरएसएस के हवाले कर दिया गया है, जिस पर पूरा कंट्रोल नागपुर का है. उसमें हिंदुस्तान के 90 फीसदी लोगों के लिए कोई जगह नहीं है."
(ये डेवलपिंग स्टोरी है)