नोटबंदी-GST पर राहुल गांधी का हमला, कहा- मोदी नाकाबिल इंसान, किसी की नहीं सुनते
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘कांग्रेस ने भारत की विकास गाथा का निर्माण किया. मोदी ने गब्बर सिंह टैक्स और नोटबंदी से इसे पूरी तरह बर्बाद कर दिया. यहां एक ऐसे अक्षम व्यक्ति हैं जो किसी की नहीं सुनते.’’

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को आरोप लगाया कि बीजेपी राज में किसान संकट में हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी की नहीं सुनते हैं. गुजरात के भावनगर में पुलिस और प्रदर्शनकारी किसानों के बीच झड़प का हवाला देते हुए गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘कांग्रेस सरकारों द्वारा की गई कर्जमाफी पर मोदीजी छाती पीट रहे हैं, बोला कांग्रेस के लिए किसान वोट बैंक है. अब जरा गुजरात में किसानों की हालत देखिए. बीजेपी राज में किसान संकट में है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘भावनगर के किसानों ने सिंचाई और खेती पर बुरे प्रभाव के चलते माइनिंग का विरोध किया तो गुजरात पुलिस ने किसानों का ये हाल किया. मंदसौर से भावनगर तक बीजेपी का किसान विरोधी चरित्र सामने है.’’ बाद में गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘कांग्रेस ने भारत की विकास गाथा का निर्माण किया. मोदी ने गब्बर सिंह टैक्स और नोटबंदी से इसे पूरी तरह बर्बाद कर दिया. यहां एक ऐसे अक्षम व्यक्ति हैं जो किसी की नहीं सुनते.’’
Congress built the India growth story. Modi has used Demonetisation and the Gabbar Singh Tax to completely destroy it. He’s an incompetent man who listens to nobody.https://t.co/mAo8yWa1gV
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 5, 2019
राहुल गांधी ने राफेल के मुद्दे पर भी प्रधानमंत्री को घेरा. राहुल गांदी ने लिखा, ''HAL के पास वेतन तक देने के पैसे नहीं हैं इससे किसी को भी आश्चर्य नहीं होना चाहिए. राफ़ेल तो दे ही दिया था, अब काम पूरा करने के लिए सूट-बूट वाले दोस्त को लोगों की ज़रूरत है जो HAL के पास है, बिना HAL को कमज़ोर किए ये वाला काम तो हो नहीं सकता?.'' उन्होंने लिखा कि चौकीदार बस अपनी दोस्ती निभा रहा है, देश के भले-बुरे से उसे क्या मतलब..दोस्ती बनी रहे बस!''
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























