17-18 फरवरी को भारत आएंगे कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी, पीएम मोदी के साथ होगी द्विपक्षीय वार्ता
भारत के राजकीय दौरे पर आ रहे कतर के अमीर शेख अल थानी पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भी मुलाकात करेंगे.

Qatar Emir India Visit: कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी भारत दौरे पर आने वाले हैं. उनका ये दौरा 17-18 फरवरी को को होगा. भारत के राजकीय दौरे पर आ रहे कतर के अमीर शेख अल थानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे. साथ ही वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भी मुलाकात करेंगे.
कतर के अमीर के साथ उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी होगा, जिसमें कई मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी और बिजनेस डेलीगेशन भी शामिल होगा. 18 फरवरी को राष्ट्रपति भवन में शेख तमीम बिन हमद अल थानी का औपचारिक स्वागत किया जाएगा.
कतर भारत के लिए क्यों है महत्वपूर्ण?
कतर भारत का सबसे बड़ा एलएनजी सप्लायर है. वित्त वर्ष 2022-23 में कतर के साथ भारत का द्विपक्षीय व्यापार लगभग 18.77 बिलियन अमेरिकी डॉलर था. कतर के ऊर्जा मंत्री साद शेरिदा अल-काबी ने इस महीने की शुरुआत में इंडिया एनर्जी वीक के लिए भारत का दौरा किया था. अपनी यात्रा के दौरान, अल-काबी ने भारत की ऊर्जा आवश्यकताओं का समर्थन करने के लिए कतर की प्रतिबद्धता पर जोर दिया.
दोनों देशों के बीच मजबूत संबंध हैं. देश में बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासी कतर में रहते हैं. कतर में लगभग 800,000 भारतीय नागरिक हैं, जो मेडिकल, इंजीनियरिंग, एजूकेश, फाइनेंस और लेबर जैसे अलग-अलग क्षेत्रों में योगदान दे रहे हैं.
एस. जयशंकर कतर के कर चुके कई दौरे
भारत और कतर के रिश्तों को बढ़ाने के मकसद से विदेश मंत्री एस. जयशंकर एक साल में 4 बार कतर की यात्रा कर चुके हैं. पिछले महीने भी वो कतर गए थे. इस दौरान उन्होंने कई द्विपक्षीय बैठकों में हिस्सा लिया और कतर के अमीर शेख तमीम हमद अल थानी की होने वाली भारत यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया. इससे पहले, पिछले साल फरवरी 2024 के दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेख अल थानी से मुलाकात की थी और उन्हें भारत आने का न्यौता भी दिया था.
ये भी पढ़ें: भारत के कड़े तेवर के सामने नरम पड़ा कतर, लौटाईं गुरु ग्रंथ साहिब की जब्त प्रतियां
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























