Social Progress Index: सोशल प्रोग्रेस इंडेक्स में पुडुचेरी-लक्षद्वीप-गोवा सबसे बेहतर राज्य, जानें बिहार और यूपी का हाल
Social Progress Index List: इस रिपोर्ट के अनुसार, आइजोल (मिजोरम), सोलन (हिमाचल प्रदेश) और शिमला (हिमाचल प्रदेश) सामाजिक प्रगति के मामले में तीन सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले जिले रहे हैं.

Social Progress Index News: केंद्र सरकार ने मंगलवार को सोशल प्रोग्रेस इंडेक्स ( Social Progress Index) जारी किया. इसके मुताबिक पुडुचेरी (Puducherry), लक्षद्वीप (Lakshadweep) और गोवा (Goa) सबसे बेहतर राज्य हैं. वहीं झारखंड (Jharkhand) और बिहार (Bihar) का हाल पूरे देश में सबसे ख़राब है. इसके साथ ही इस मामले में देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की हालत बेहतर नहीं कही जा सकती क्योंकि यूपी इस मामले में पीछे से छठे नंबर पर है.
प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद ने इंस्टीट्यूट फॉर कॉम्पटीटिवनेस एंड सोशल प्रोग्रेस इम्परेटिव के साथ मिलकर ये आकंड़े जारी किए. रिपोर्ट, राज्यों और जिलों की स्थिति, लोगों की मूलभूत जरूरतें और संभावनाओं सहित 12 मापकों के आधार पर तय की गई है. इस रिपोर्ट के अनुसार, आइजोल (मिजोरम), सोलन (हिमाचल प्रदेश) और शिमला (हिमाचल प्रदेश) सामाजिक प्रगति के मामले में तीन सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले जिले रहे हैं.
सामाजिक प्रगति के बारे में बताया है
मंगलवार को जारी हुई यह रिपोर्ट अमेरिका की गैर-लाभकारी संगठन 'सोशल प्रोग्रेस इम्पेरेटिव' ने तैयार की है. इसमें उन्होंने भारत के राज्यों की सामाजिक प्रगति के बारे में बताया है. इसके लिए एसपीआई को आधार बनाया गया है जो देश में राष्ट्रीय और उप-राष्ट्रीय स्तर पर देश की सामाजिक प्रगति को मापने का पैमाना है.
पुडुचेरी पहले नंबर पर
रिपोर्ट के अनुसार, देशभर के सभी राज्यों और जिलों को 6 हिस्सों में बांटा गया है, सभी राज्यों में पुडुचेरी का एसपीआई स्कोर सबसे अधिक 65.99 है. लक्षद्वीप और गोवा 65.89 और 65.53 के स्कोर के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे हैं. वहीं, झारखंड का एसपीआई स्कोर सबसे कम 43.95 रहा. बिहार का एसपीआई स्कोर भी 44.47 के निचले स्तर पर रहा है.
बता दें, राज्यों और जिलों की यह स्थिति 12 पैमानों के आधार पर तय की गई है. इन पैमानों में लोगों की मूलभूत जरूरतों और संभावनाओं का खास ख्याल रखा गया है. इनके अलावा पोषण, मूलभूत स्वास्थ्य सेवाएं, पानी, साफ सफाई, सुरक्षा, रहन -सहन, पर्यावरण की स्थिति और आधुनिक शिक्षा तक पहुंच को पैमाने के तौर पर आंका गया है.
देखें, राज्यों का स्कोर
1- पुडुचेरी- 65.99, लक्षद्वीप- 65.89, गोवा- 65.53, सिक्किम- 65.10, मिजोरम- 64.19, तमिलनाडु- 63.33, हिमाचल प्रदेश- 63.28, चंडीगढ़- 62.37, केरल-62.05
2- जम्मू-कश्मीर- 60.76, पंजाब- 60.23, दादर और नागर हवेली दमन और दीव- 59.81, लद्दाख- 59.53, नागालैंड- 59.24, अंडमान निकोबार द्वीप-58.76
3- उत्तराखंड- 58.26, कर्नाटका-56.77, अरुणाचल प्रदेश-56.56, दिल्ली- 56.28, मणिपुर-56.27
4- हरियाणा- 54.15, गुजरात- 53.81, आंध्र प्रदेश- 53.60, मेघालय- 53.22, पश्चिम बंगाल- 53.13, तेलंगाना- 52.11, त्रिपुरा- 51.70, छत्तीसगढ़- 51.36, महाराष्ट्र- 50.86, राजस्थान- 50.69
5- उत्तर प्रदेश- 49.16, ओडीशा- 48.19, मध्य प्रदेश- 48.11
6- असम- 44.92, बिहार- 44.47, झारखंड-43.95
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















