PM Modi Nation Address : पीएम मोदी ने कहा- राज्य लॉकडाउन को अंतिम विकल्प रखें, देश को लॉकडाउन से बचाना है
देश में कोरोना की बेकाबू रफ्तार के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा इस बार चुनौतियां बड़ी है और उन्हें मिलकर सामना करना है. पीएम मोदी ने कहा कि ऑक्सीजन की मांग काफी बढ़ गई है, लेकिन इसका उत्पादन काफी बढ़ाया गया है.

Background
देश में कोरोना की बेकाबू रफ्तार के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधित करते हुए मंगलवार की रात राज्य सरकारें और मजदूरों से अपील की. पीएम ने मजदूरों से कहा कि जो जहां पर हैं वहीं पर रुके रहें. दूसरी तरफ पीएम मोदी ने राज्य सरकारों से कहा कि वे श्रमिकों में भरोसा बनाए रखें. पीएम मोदी ने कहा कि इस वक्त चुनौतियां काफी बड़ी है लेकिन इसका मिलकर सामना कहना है. पीएम मोदी ने कहा कि देश में ऑक्सीजन की मांग की काफी बढ़ गई है लेकिन उनका मिलका चुनौतियां करना है.
पीएम मोदी ने कहा कि निजी कंपनियों ने शानदार काम किया. पीएम मोदी का संबोधन ऐसे वक्त पर हो रहा है कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार के बीच कई राज्य सरकार ने ऑक्सीजन के खत्म होने की बात कहते हुए केन्द्र से तत्काल मदद की मांग की है.
दो मेड इन इंडिया वैक्सीन के साथ दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू किया
पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने मेड इन इंडिया वैक्सीन के साथ दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत की. अब तक करीब 12 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. 1 मई से 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोग वैक्सीन लगवा सकेंगे.
बेवजह घर से ना निकले
पीएम मोदी ने लोगों से अपील की कि वे बेवजह घर से ना निकले. उन्होंने लोगों से कहा वे ये मानें कि लॉकडाउन अंतिम विकल्प है. प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि राज्य लॉकडाउन को अंतिम विकल्प रखें. देश को लॉकडाउन से बचाना है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























