पार्किंग, फूड कोर्ट या अस्पताल, बस एक क्लिक में मिलेगी जानकारी... महाकुंभ मेला में AI चैटबॉट का नया अवतार
Maha Kumbh Chatbot: महाकुंभ मेले में AI चैटबॉट लगाया गया है, जो श्रद्धालुओं को एक किलोमीटर के दायरे का पूरा मैप महज एक सेकंड में उपलब्ध करा रहा है.

Maha Kumbh Mela 2025: प्रयागराज महाकुंभ में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. उन्हें किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े, इसको लेकर सरकार व्यवस्थाएं कर रही है. तीर्थयात्रियों को जरूरी सुविधाओं और सूचनाओं की तलाश में भटकना न पड़े, इसको लेकर बुधवार को एक नया चैटबॉट लगाया गया है.
आधिकारिक बयान के मुताबिक, तीन नई सुविधाओं से लैस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित चैटबॉट का उद्देश्य महाकुंभ मेला में आए श्रद्धालुओं के अनुभव को बेहतर बनाना है. चैटबॉट यूजर को उसके एक किलोमीटर के दायरे में पार्किंग स्थलों, फूड कोर्ट और अस्पतालों के बारे में सटीक जानकारी प्रदान करेगा. यह चैटबॉट न केवल तीर्थयात्रियों को महाकुंभ का पूरा मैप देगा, बल्कि गूगल मैप लिंक के साथ हर क्षेत्र के बारे में विस्तृत जानकारी भी देगा.
बस एक क्लिक पर मिलेगी जानकरी
अपर मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि एआई चैटबॉट तीर्थयात्रियों को पार्किंग, परिवहन, बैंकिंग, सार्वजनिक जल एटीएम और अन्य सेवाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी एक सेकंड के भीतर उपलब्ध करा रहा है. चैटबॉट उपयोगकर्ताओं को उनकी जरूरतों के हिसाब से बहुत कम समय में पीडीएफ डाउनलोड करने की भी सुविधा देता है.
लाखों यात्री कर चुके AI चैटबॉट का इस्तेमाल
इसके अलावा चैटबॉट में शौचालय, खोया-पाया केंद्र, प्रदर्शनियां और अन्य आवश्यक स्थानों के बारे में भी जानकारी दी गई है. मेला अधिकारी कहा कि केवल क्यूआर कोड को स्कैन करके, तीर्थयात्री अपने मोबाइल उपकरण पर सीधे महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. लाखों तीर्थयात्री पहले ही इस एआई चैटबॉट का इस्तेमाल कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें- रेलवे स्टेशन से महाकुंभ तक पहुंचने का क्या है तरीका, जानें कितना चलना होगा पैदल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























