एक्सप्लोरर
लॉकडाउन के दौरान जगन्नाथ मंदिर में जाने के आरोप में पुलिसकर्मी सस्पेंड
धार्मिक स्थानों पर प्रतिबंध के बावजूद पुलिस निरीक्षक अपने परिवार के सदस्यों के साथ जगन्नाथ मंदिर दर्शन के लिए गए थे.पुलिस निरीक्षक पर मामला दर्ज कर उन्हें निलंबित कर दिया गया है.

भुवनेश्वर: लॉकडाउन का उल्लंघन कर श्री जगन्नाथ मंदिर में दर्शन करने गए पुलिस निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है. दरअसल कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश भर में लॉकडाउन 3 मई तक जारी है. धार्मिक स्थानों पर प्रतिबंध के बावजूद पुलिस निरीक्षक अपने परिवार के सदस्यों के साथ जगन्नाथ मंदिर में दर्शन करने गए थे. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मामले की जानकारी देते बताया कि पुलिस निरिक्षक के खिलाफ इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है. ओडिशा पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘डीजीपी ने इस हरकत के लिए आईआईसी बाडचाना पुलिस थाने के निरीक्षक दीपक कुमार जेना को निलंबित कर दिया है. पुरी सिंहद्धार पुलिस थाने में उसके खिलाफ मामला नंबर 40/2020 दर्ज किया गया है.’’
पुलिस ने बताया कि कोविड-19 के मद्देनजर धार्मिक स्थानों पर लोगों के जाने पर लगे प्रतिबंध के बावजूद अधिकारी अपने परिवार के साथ 12वीं शताब्दी के मंदिर में शनिवार शाम को दाखिल हुआ था. ये भी पढ़े. Lockdown 2: जानें आज से यूपी, महाराष्ट्र और पंजाब समेत इन राज्य में क्या छूट मिल रही है कोरोना संकट: Aarogya Setu एप में जल्द जुड़ने वाला है ये खास फीचर, जानें क्या होगा फायदा? हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL























