मुंबई: जरूरी सेवा का फर्जी बोर्ड लगाकर बेवजह घूमने वाले 575 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
अति आवश्यक सेवा का फर्जी बोर्ड लगाकर गाड़ी से बेवजह घूमने वाले 575 लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई की है.पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 लाख 10 हजार रुपये के जुर्माने के तौर पर दंड भी वसूला है.

मुंबई: पूरे देश मे कोरोना वायरस के कहर से बचने के लिए सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा की है. ऐसे में सड़क पर गाड़ी लेकर वही लोग निकल सकते हैं जो अति आवश्यक सेवाओं के लिए काम कर रहे हैं लेकिन मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में कुछ ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है जो अति आवश्यक सेवा का फर्जी बोर्ड अपनी गाड़ियों पर लगा कर बेवजह सड़क पर टहल रहे थे.
मुंबई से सटे मीरा भयंदर इलाके में पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ नाकेबंदी करके एक बड़े धरपकड़ अभियान को चलाया जो अति आवश्यक सेवा का फर्जी बोर्ड लगाकर गाड़ियों से टहल रहे थे. मीरा भयंदर पुलिस ने ऐसे करीब 575 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया और उनकी गाड़ियों को भी जब्त किया है जो अति आवश्यक सेवा का फर्जी बोर्ड लगाकर सड़कों पर घूमते नजर आए. पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2 लाख 10 हजार रुपये के जुर्माने के तौर पर दंड भी वसूला है.
मीरा भायंदर पुलिस के मुताबिक पुलिस का यह अभियान ऐसे लोगों के खिलाफ लगातार चलता रहेगा जो लॉकडाउन के दौरान बेवजह सड़कों पर गाड़ी लेकर घूम रहे हैं और कानून का उल्लंघन कर रहे हैं. पुलिस ने लोगों से यह गुजारिश भी की है कि वह बिगर किसी काम के घर से बाहर ना निकले क्योंकि वह घर से नहीं निकलेंगे तभी हम कोरोना को मात देंगे और जीत हासिल करेंगे.
ये भी पढ़ें-
Coronavirus से लड़ने के लिए बॉलीवुड सितारों ने की सोशल डिस्टेंसिंग की अपील, यहां देखिए Videos
कर्नाटक में कोरोना वायरस का पहला क्लस्टर केस, फार्मा कंपनी के 10 कर्मचारी पॉजिटिव
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























