सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले में अंबानी के दामाद के शामिल होने का सच
पड़ताल में पता चला कि पीएनबी घोटाले में जो एफआईआर की गई है उसमें निशाल मोदी का नाम है. आरोपियों की लिस्ट में नीरव मोदी की पत्नी अमी मोदी का नाम भी शामिल है.

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर हर रोज कई फोटो, वीडियो और मैसेज वायरल होते हैं. वायरल हो रहे इन फोटो, वीडियो और मैसेज के जरिए कई चौंकाने वाले दावे भी किए जाते हैं. ऐसा ही एक दावा मैसेज की शक्ल में सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रहा है. वायरल दावे के मुताबिक देश के इतिहास में हुए सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले में अंबानी परिवार के दामाद का नाम शामिल है.
क्या लिखा है वायरल दावे में? देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले में देश के सबसे अमीर अंबानी परिवार का दामाद शामिल. अगर ये हेडलाइन आपको अखबारों में न्यूज चैनलों में नहीं दिख रही इसका मतलब मीडिया बिक चुका है. जो ऊपर लिखा है वो 100 फीसदी सच है लेकिन कोई बताएगा नहीं.
जिस नीरव मोदी का नाम पीएनबी घोटाले में सामने आ रहा है, उसके सगे भाई निशाल मोदी से धीरूभाई अंबानी की बेटी, मुकेश और अनिल अंबानी की बहन दीप्ति सलगांवकर की बेटी इशिता की शादी हुई है. सीबीआई ने एफआईआर में निशाल का भी नाम लिया है. लंबे चौड़े मैसेज में घोटाले की पूरी कहानी सुनाने के बाद सबसे नीचे लिखा है कि अंबानी के दामाद का मामला हो तो हालात क्यों ना काबू में बताए जाएंगे.क्या है वायरल दावे का सच? एबीपी न्यूज़ अपने पड़ताल में हमें पता चला कि नीरव मोदी के भाई निशाल की शादी मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी की बहन दीप्ति सलगांवकर की बेटी इशिता से हुई है. यानि निशाल की शादी मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी की भांजी से हुई है.
पड़ताल में आगे पता चला कि पीएनबी घोटाले में जो एफआईआर की गई है उसमें निशाल मोदी का नाम है. आरोपियों की लिस्ट में नीरव मोदी की पत्नी अमी मोदी का नाम भी शामिल है.
एबीपी न्यूज़ की पड़ताल के मुताबिक घोटाले की एफआईआर में निशाल मोदी का नाम जरूर है लेकिन उनकी पत्नी का नाम नहीं है. और अभी तक की जांच में अंबानी परिवार का नाम घोटाले में नहीं आया है. इसलिए अभी घोटाले को अंबानी परिवार से जोड़ना गलत है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























