इंडोनेशिया और ब्राजील के राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी, अब G20 सम्मेलन के तीसरे सत्र में होंगे शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 20 देशों की बैठक में शामिल होने के लिए जापान के ओसाका में हैं. पीएम मोदी ने शुक्रवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से अलग-अलग मुलाकात की थी.

ओसाका: जापान के ओसाका में चल रही जी-20 देशों की बैठक का आज आखिरी दिन है. सम्मेलन के तीसरे सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे और इसके अलावा कई देशों के प्रमुखों के साथ द्विपक्षीय और पुल-ए-साइड बैठके करेंगे. वे रात करीब आठ बजे भारत लौटेंगे.
पीएम मोदी ने आज तड़के इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो और ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो से अलग-अलग मुलाकात की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा कि विडोडो से मुलाकात के दौरा पीएम मोदी ने व्यापार और निवेश, रक्षा, अंतरिक्ष में सहयोग के लिए विस्तार से चर्चा की.
Taking forward the comprehensive strategic partnership
PM @narendramodi had a productive meeting with Indonesian President @jokowi on margins of #G20Summit . Discussed expanding cooperation in trade & investment, defence, maritime, space & exchanged views on Indo-Pacific vision. pic.twitter.com/ntAwbGJ9MC — Raveesh Kumar (@MEAIndia) June 29, 2019
अब पीएम मोदी आज महिला सशक्तीकरण पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. उसके बाद जी-20 बैठक के तीसरे सेशन में हिस्सा लेंगे. मोदी इस सत्र में हस्तक्षेप करेंगे. मोदी इटली के राष्ट्रपति, तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन, सिंगापुर के पीएम और चिली के राष्ट्रपति से भी मुलाकात करेंगे. उसके बाद उनकी मुलाकात फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन से होगी. फिर वे ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिशन से मुलाकात करेंगे.
'आतंकवाद बड़ा खतरा'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि आतंकवाद मानवता के लिये सबसे बड़ा खतरा है जो न सिर्फ बेगुनाहों की जान लेता है, बल्कि आर्थिक विकास और सामाजिक स्थिरता को भी बुरी तरह प्रभावित करता है. जापान के ओसाका शहर में ‘ब्रिक्स’ नेताओं की अनौपचारिक बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आतंकवाद और नस्लवाद का समर्थन करने वाले सभी माध्यम को बंद करने की जरूरत है.
उन्होंने कहा, ‘‘ आतंकवाद मानवता के लिये सबसे बड़ा खतरा है. यह न सिर्फ बेकसूरों की जान लेता है, बल्कि आर्थिक विकास और सामाजिक स्थिरता को भी बुरी तरह से प्रभावित करता है. ’’ विदेश सचिव विजय गोखले ने पत्रकारों को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद के विषय पर कहा कि यह एक वैश्विक चुनौती है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इससे अवश्य ही सामूहिक रूप से लड़ना चाहिए.
चर्चा के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग तथा रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन भी मौजूद थे. प्रधानमंत्री जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिये ओसाका पहुंचे हैं. उन्होंने जेयर बोल्सोनारो को ब्राजील का राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी और ब्रिक्स समूह में उनका स्वागत किया.
ओसाका में जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) नेताओं की मुलाकात के दौरान उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा को भी बधाई दी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























