Mann Ki Baat Highlights: मन की बात कार्यक्रम पर लगा तीन महीने का ब्रेक, पीएम मोदी ने बताई ये वजह
Mann Ki Baat Highlights: इसका प्रसारण 22 भारतीय भाषाओं के अलावा 11 विदेशी भाषाओं में भी होता है. विदेशी भाषाओं में फ्रेंच, चीनी, इंडोनेशियाई, तिब्बती, बर्मी, बलूची, अरबी, पश्तू, फारसी, दारी शामिल हैं.

Background
Mann Ki Baat Highlights: गुजरात दौरे पर गए पीएम नरेंद्र मोदी आज (25 फरवरी) सुबह 11 बजे से मन की बात कार्यक्रम शुरू किया. यह मन की बात का 110वां एपिसोड है. इस साल का यह दूसरा एपिसोड है. जनवरी में हुए मन की बात कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में बने राम मंदिर और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर बात की थी. तब उन्होंने फर्स्ट टाइम वोटर्स को संबोधित करते हुए उनसे अपना नाम वोटर लिस्ट में दर्ज कराने की अपील भी की थी.
बता दें कि पीएम के इस कार्यक्रम का प्रसारण 22 भारतीय भाषाओं और 29 बोलियों के अलावा 11 विदेशी भाषाओं में भी किया जाता है. विदेशी भाषाओं में फ्रेंच, चीनी, इंडोनेशियाई, तिब्बती, बर्मी, बलूची, अरबी, पश्तू, फारसी, दारी और स्वाहिली शामिल हैं.
पहले कार्यकाल में किया था शुरू
पीएम ने इस कार्यक्रम की शुरुआत अपने पहले कार्यकाल में 2014 में किया था. मन की बात का पहला एपिसोड 3 अक्टूबर 2014 को प्रसारित हुआ था और यह 14 मिनट का था. हालांकि जून 2015 में इसे 15 मिनट की जगह 30 मिनट का कर दिया गया था.
अब तीन महीने तक मन की बात का नहीं होगा प्रसारण
पीएम नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 110वें एपिसोड के समापन के दौरान बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अगले तीन महीने तक मन की बात का प्रसारण नहीं किया जाएगा.
Mann Ki Baat Live Updates: फर्स्ट टाइम वोटर से की ये खास अपील
पीएम नरेंद्र मोदी ने पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की.
Source: IOCL






















