एक्सप्लोरर
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर राज्यसभा में चर्चा आज, सदन में पहला भाषण देंगे अमित शाह
जीरो आवर में कासगंज दंगा मामले पर और पेटोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर विपक्ष के हंगामे के आसार हैं. अभिभाषण पर चर्चा दोपहर दो बजे शुरु होगी.

नई दिल्ली: राज्यसभा में आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरु होगी. चर्चा की शुरुआत बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह राज्यसभा में अपने पहले भाषण से करेंगे जिसमें सरकार के बजट सहित तमाम नीतियों का बखान कर सकते है.
सदन में पहला भाषण देंगे अमित शाह
राष्ट्रपित के अभिभाषण में आए ‘एक राष्ट्र- एक चुनाव’ पर खासा जोर रहने की उम्मीद है. हालांकि विपक्ष के हंगामे के आसार है. विपक्ष ने पिछले सत्र मे शाह का पहला भाषण नहीं होने दिया था. लेकिन राष्ट्रपति का अभिभाषण पर चर्चा जरुरी है ऐसे मे शाह को अपनी बात रखने का मौका मिलना तय है.
कासगंज दंगे, पेटोल-डीजल पर हो सकता है हंगामा
वहीं जीरो आवर में कासगंज दंगा मामले पर और पेटोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर विपक्ष के हंगामे के आसार हैं. अभिभाषण पर चर्चा दोपहर दो बजे शुरु होगी. इसके लिए दो दिन का समय तय किया गया है. 5 फरवरी को चर्चा पूरी होने के बाद सरकार की ओर से सदन के नेता वित्त मंत्री अरुण जेटली का जवाब होगा.
लोकसभा आज के लिए स्थगित होगी
उत्तर प्रदेश के कैराना लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद हुकुम सिंह की शनिवार को निधन हो गया, जिसके चलते आज लोकसभा की कार्यवाही स्थगित हो जाएगी. सदन के सदस्य आज सुबह सदन में दिवंगत श्रद्धांजलि देंगे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL






















