बढ़ेगी भारत की आसमानी ताकत, पीएम मोदी ने झांसी में वायुसेना को सौंपे लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर
Narendra Modi UP Visit Live Updates: पीएम मोदी आज से तीन दिवसीय यूपी दौरे पर हैं. पहले महोबा में पीएम ने अर्जुन सहायक परियोजना का लोकार्पण किया. अब वह झांसी पहुंचे हैं.

Background
PM Modi UP Visit Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तीन दिन के यूपी दौरे पर हैं. बुंदेलखंड के झांसी और महोबा में आज विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद 20 और 21 नवंबर को डीजी कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे. पीएम 21 नवंबर की शाम को वापस दिल्ली जाएंगे. 20 और 21 नवंबर को डीजी कॉन्फ्रेंस जैसे बड़े आयोजन में हिस्सा लेने के अलावा झांसी में बड़ा कार्यक्रम होगा. झांसी में प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री के अलावा कई विशिष्ठ लोगों की मौजूदगी में पीएम द्वारा डिफेंस कॉरिडोर में बनने वाले 400 करोड़ की लागत से भारत डायनमिक्स के मिसाइल तकनीकी से सम्बंधित उपकरणों के यूनिट का शिलान्यास होगा.
झांसी की रानी महारानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा का अनावरण होगा. 100 नए सैनिक स्कूलों से संबंधी डॉक्यूमेंट्री दिखाई जाएगी. राष्ट्रीय स्तर पर एनसीसी ट्रेनिंग के सेंटर की लॉन्चिंग होगी. यूपी डिफेंस कॉरिडोर के झांसी की डॉक्यूमेंट्री आएगी. पीएम झांसी में जनसभा की करेंगे. महोबा में प्रधानमंत्री अर्जुन सहायक परियोजना का लोकार्पण कर बुंदेलखंड को बड़ी सौगात देंगे.
आज झांसी में राष्ट्रीय रक्षा समर्पण दिवस के मौके पर पीएम मोदी भारतीय स्टार्टअप्स द्वारा डिजाइन और विकसित ड्रोन और यूएवी भी थलसेनाध्यक्ष को सौंपेंगे. भारतीय सेना ने विस्तृत परीक्षण और प्रयोगों के बाद भारतीय स्टार्टअप्स और कंपनियों से इन ड्रोन को खरीदने का फैसला किया है. भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा भारतीय यूएवी की तैनाती भी भारतीय ड्रोन उद्योग पारिस्थितिकी तंत्र की सक्षमता का प्रमाण है.
बता दें कि एलएसी पर चीन के खिलाफ ड्रोन टेक्नोलॉजी को मजबूत करने के लिए ही इसी साल जनवरी के महीने में भारतीय सेना ने एक स्वदेशी कंपनी से 140 करोड़ रूपये का सौदा किया था. हालांकि, ये नहीं बताया गया कि इस सौदे में भारतीय सेना को कितने यूएवी मिलने हैं लेकिन माना जा रहा है कि ये संख्या कई सौ में है. आईडियाफोर्ज नाम की ये कंपनी 'स्विच' टेक्टिकल ड्रोन्स भारतीय सेना को मुहैया करा रहा है. इन 'स्विच' टेक्टिकल ड्रोन्स का इस्तेमाल पूर्वी लद्दाख से सटी एलएसी की सर्विलांस के लिए किया जाना है.
ये भी पढ़ें-
भारत की Covaxin और Covishield को 110 देशों ने दी मान्यता, केंद्र सरकार की अभी है ये कोशिश
चंदेलों-बुंदेलों को मेरा नमन: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, मैं नमन करता हूं इस धरती से भारतीय शौर्य और संस्कृति की अमर गाथाएं लिखने वाले चंदेलों-बुंदेलों को, जिन्होंने भारत की वीरता का लोहा मनवाया! मैं नमन करता हूं बुंदेलखंड के गौरव उन वीर आल्हा-ऊदल को, जो आज भी मातृ-भूमि की रक्षा के लिए त्याग और बलिदान के प्रतीक हैं.
पीएम मोदी ने सुनाई कविता
पीएम ने इस दौरान एक कविता भी सुनाई जो है
ये झांसी, रानी लक्ष्मीबाई की ये धरती बोल रही है:
मैं तीर्थ स्थली वीरों की
मैं क्रांतिकारियों की काशी
मैं हूं झांसी, मैं हूं झांसी,
मैं हूं झांसी, मैं हूं झांसी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















