Himachal Pradesh Election: दशहरे के मौके पर पीएम मोदी ने फूंका चुनावी बिगुल, बोले- यह भविष्य की जीत की शुरुआत, जानिए 10 Updates
HImachal Pradesh Election Update: हिमाचल में BJP सरकार को इस साल के अंत से पहले विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में वापसी की उम्मीद है. पीएम मोदी कार्यक्रम के बाद दशहरा समारोह देखने कुल्लू रवाना हो गए.

PM Modi Himachal Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश (PM Modi In Himachal Pradesh) में बुधवार को चुनावी बिगुल फूंकते हुए कहा कि पिछली सरकारें परियोजनाओं की नींव रखती थीं और चुनाव के बाद उन्हें पूरा करना भूल जाती थीं. इसके साथ ही प्रधानमंत्री दशहरा रथयात्रा में भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि कुल्लू में ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे ऐतिहासिक कुल्लू दशहरे का हिस्सा बनने का अवसर मिला.
वहीं राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) ने बिलासपुर में आयोजित एक रैली में प्रधानमंत्री को एक पारंपरिक वाद्य यंत्र ‘रणसिंघा’ भेंट किया. पीएम मोदी ने इसे फूंककर ‘रणभेरी’ बजाई और बाद में कहा, ‘‘यह भविष्य की प्रत्येक जीत की शुरुआत का प्रतीक है.’’ प्रधानमंत्री ने इस दौरान कहा, भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार न केवल शिलान्यास करती है, बल्कि विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी करती है.
पीएम पीएम मोदी (PM Modi) बिलासपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) और हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज का उद्घाटन करने के बाद लुहनू मैदान में एक रैली को संबोधित कर रहे थे. इन संस्थानों की आधारशिला पीएम मोदी ने ही 2017 में रखी थी. प्रदेश में अगले दो महीने के बाद विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश में BJP सरकार को इस साल के अंत से पहले विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में वापसी की उम्मीद है. पीएम मोदी कार्यक्रम के बाद दशहरा समारोह देखने कुल्लू रवाना हो गए.

- प्रधानमंत्री 24 सितंबर को राज्य के मंडी का दौरा करने वाले थे, लेकिन खराब मौसम के कारण वह रैली स्थल पर नहीं जा सके. तब उन्होंने इसे डिजिटल मीडियम से संबोधित किया था. पीएम मोदी ने आज कहा कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान और हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज के उद्घाटन के साथ बिलासपुर को विकास का 'दोहरा उपहार' मिला है.
- पीएम मोदी ने कहा, ‘‘मैं सौभाग्यशाली हूं कि हिमाचल प्रदेश की विकास यात्रा का हिस्सा रहा हूं.’’ उन्होंने कहा कि राज्य में विकास इसलिए संभव हुआ है, क्योंकि यहां के लोगों ने केंद्र और राज्य दोनों में BJP को सत्तारूढ़ करने के लिए मतदान किया था. पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत ‘‘जय माता नैना देवीजी’’ के नारे से की. यह मंदिर बिलासपुर जिले में ही स्थित है. उन्होंने दशहरे की शुभकामनाएं भी दीं. उ
- प्रधानमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश 'राष्ट्र रक्षा' में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और अब बिलासपुर में नये एम्स के साथ, यह 'जीवन रक्षा' में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में हिमाचल प्रदेश में केवल तीन मेडिकल कॉलेज थे. पिछले आठ वर्षों में आठ और मेडिकल कॉलेज और एम्स स्थापित किये गये हैं.
- पीएम मोदी ने कहा कि राज्य को चिकित्सा पर्यटन से काफी लाभ हो सकता है. पीएम मोदी ने ड्रोन नीति बनाने वाला पहला राज्य बनने पर हिमाचल को बधाई दी. उन्होंने कहा कि दवाओं और अन्य सामानों के परिवहन के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा.
- प्रधानमंत्री बोले कि उनकी सरकार गरीबों और मध्यम वर्ग के लिए 'ईज ऑफ लिविंग' सुनिश्चित कर रही है. प्रधानमंत्री ने कहा कि हिमाचल अवसरों का प्रदेश है, यहां बिजली पैदा होती है, फल-सब्जी के लिए उपजाऊ जमीन है और रोजगार के अनंत अवसर देने वाला पर्यटन यहां पर है. उसी रैली में बोलते हुए, BJP अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पूछा कि क्या कांग्रेस के किसी प्रधानमंत्री ने आधारशिला रखी थी और फिर उसी परियोजना का उद्घाटन किया था?
- पीएम मोदी ने अक्टूबर 2017 में बिलासपुर एम्स और उससे पहले अप्रैल में कॉलेज की आधारशिला रखी थी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को प्रधानमंत्री से 10,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं मिली हैं.
- उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद राज्यों में हर चुनाव में अलग-अलग पार्टियों को चुनने का चलन बदल गया है. उन्होंने भविष्यवाणी की कि हिमाचल प्रदेश में आगे भी ऐसा ही परिणाम देखने को मिलेगा.
- बिलासपुर में एम्स केंद्र की प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत बनाया गया है और इसकी लागत 1,470 करोड़ रुपये है. इसे 18 स्पेशल्टी और 17 सुपर स्पेशल्टी विभागों, 18 ऑपरेशन थिएटर और 750 बिस्तरों के साथ एक अत्याधुनिक अस्पताल के रूप में वर्णित किया गया है. इस अस्पताल में आईसीयू में 64 बिस्तर हैं.
- दो सौ सैंतीस एकड़ में फैले इस अस्पताल मे पहुंच की समस्या वाले जनजातीय इलाकों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए डिजिटल स्वास्थ्य केंद्र भी है. यह काजा, सलूनी और केलांग जैसे दूरस्थ स्थानों में स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित करेगा. अधिकारियों ने कहा कि अस्पताल हर साल अपने एमबीबीएस पाठ्यक्रमों में 100 और नर्सिंग पाठ्यक्रमों में 60 छात्रों को प्रवेश देगा.
- नड्डा ने पिछले दिसंबर में बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) का उद्घाटन किया था, लेकिन उस वक्त सभी सुविधाएं तैयार नहीं हुई थीं. पीएम मोदी ने अस्पताल और कॉलेज का शुभारंभ करने के अलावा आज के कार्यक्रम में अन्य विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी या उनका उद्घाटन किया. आज की, परियोजनाएं कुल 3,650 करोड़ रुपये की हैं.
ये भी पढ़ें-
Dussehra Live: देशभर में दशहरा का जश्न, अमृतसर-पटना समेत कई शहरों में रावण का किया गया दहन
Jammu-Kashmir: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सिपाही से दुर्घटनावश चली गोली, आम नागरिक की मौत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















