Heeraben Passed Away: 'मां को खोने से बड़ा कोई दुख नहीं'', बोले PM शहबाज शरीफ, नेपाल के पीएम समेत दुनियाभर के नेताओं ने जताईं संवेदना
Heeraben Modi Passed Away: गांधीनगर के श्मशान घाट पर पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. दुनियाभर से नेता पीएम की मां को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

PM Modi Mother Heeraben Passed Away: पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी पंचतत्व में विलीन हो गईं. पीएम मोदी की मां के निधन (Heeraben Modi Passed Away) के बाद देशभर से तो प्रतिक्रियाएं आ ही रही हैं, साथ ही दुनियाभर के नेताओं ने शोक जताया है. पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif), नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल प्रचंड समेत कई अंतरराष्ट्रीय नेताओं ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है.
गांधीनगर के श्मशान घाट पर पीएम मोदी (PM Modi) की मां हीराबेन मोदी का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. हीराबेन ने शुक्रवार (30 दिसबंर) को अहमदाबाद के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली थी.
शहबाज शरीफ ने जताया शोक
पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने हीरा बा के निधन पर शोक जताया है. शरीफ ने ट्वीट कर कहा, 'मां को खोने से बड़ा कोई दुख नहीं होता है. मैं पीएम मोदी और उनके परिवार के सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं.''
There is no greater loss than losing one’s mother. My condolences to Prime Minister @narendramodi on the passing away of his mother.
— Shehbaz Sharif (@CMShehbaz) December 30, 2022
नेपाल के पीएम ने जताया शोक
दुनियाभर से कई पीएम मोदी की मां के निधन पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
महिंदा राजपक्षे ने प्रकट की संवेदना
इसके अलावा श्रीलंका के पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन को लेकर शोक जताया है. उन्होंने लिखा,'' पीएम मोदी की मां हीराबेन के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. अपनी प्यारी मां के खोने पर दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीएम मोदी और उनके परिवार के साथ हैं.''
Deeply saddened to hear of the demise of Smt. Heeraben Modi. My heartfelt condolences to Prime Minister @narendramodi ji on the loss of his beloved mother. Our thoughts and prayers are with the PM and his family in this hour of grief. pic.twitter.com/1MxGHMbLms
— Mahinda Rajapaksa (@PresRajapaksa) December 30, 2022
जापान के पीएम ने जताई संवेदना
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर शोक प्रकट किया है. उन्होंने ट्वीट किया, ''मैं पीएम नरेंद्र मोदी जी की प्यारी मां के निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं. उसकी आत्मा को शांति मिले.''
PM Modi @narendramodi, I would like to express my deepest condolences for the passing of your beloved mother. May her soul rest in peace.
— 岸田文雄 (@kishida230) December 30, 2022
पीएम मोदी की मां के निधन पर अंतरराष्ट्रीय नेताओं की ओर से शोक प्रकट करने का सिलसिला लगातार जारी है. नेपाली कांग्रेस के नेता शेर बहादुर देउबा ने भी पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की है. इसके अलावा श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी समेत कई बड़े नेताओं ने पीएम मोदी और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं जताई हैं.
Source: IOCL





















