महाराष्ट्र में 511 प्रमोद महाजन कौशल्य विकास केंद्रों का पीएम मोदी ने किया शुभारंभ, जानें किनको होगा फायदा
PM Narendra Modi: पीएम नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में 511 प्रमोद महाजन कौशल्य विकास केंद्रों की शुरुआत की है. इन केंद्रों में नौजवानों को स्किल डेवल्पमेंट की ट्रेनिंग देकर सक्षम बनाया जा सकेगा.

Grameen Kaushalya Vikas Kendras: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (19 अक्टूबर) को महाराष्ट्र में 511 प्रमोद महाजन ग्रामीण कौशल्य विकास केंद्रों का ऑनलाइन उद्घाटन किया. इन केंद्रों का नाम बीजेपी के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन (Pramod Mahajan) के नाम पर रखा गया है. इन सेंटर्स की इतने बड़े स्तर पर शुरुआत करने का मकसद कुशल नौजवानों को तैयार करना है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज दुनिया में कई देश ऐसे हैं जहां पर बुजुर्गों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहां पर ऐसे कुशल नौजवानों की जरूरत है. इस तरह के नौजवान अगर भारत तैयार करता है तो भारी संख्या में यह विदेश में भी काम करने के लिए जा सकते हैं. लेकिन उसके लिए उन्हें पहले स्किल ट्रेनिंग लेने की जरूरत है. महाराष्ट्र के यह ट्रेनिंग सेंटर इन नौजवानों को तैयार करने का काम करेंगे. आने वाले समय में सरकार को इनकी संख्या में बढ़ोतरी करने की जरूरत है.
'अब तक 1.30 करोड़ युवाओं को मिल चुकी है कौशल विकास की ट्रेनिंग'
पीएम मोदी का कहना है कि केंद्र में एनडीए सरकार के आने के बाद से स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू हुए हैं. करीब एक करोड़ 30 लाख युवाओं को स्किल डेवल्पमेंट की ट्रेनिंग दी जा चुकी है.
'नैचुरल फार्मिंग के लिए नई स्किल तैयार करने की जरूरत'
प्रधानमंत्री ने कहा कि धरती को बचाने के लिए आज नैचुरल फार्मिंग की बेहद जरूरत है. इसके लिए हमें नई स्किल तैयार करने की जरूरत है ताकि प्राकृतिक खेती को बढ़ाया जा सके. इसके लिए कौशल विकास कारगर साबित होगा.
'हर साल 50 हजार स्किल्ड युवाओं की फोर्स होगी तैयार'
इस अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि यह स्किल डेवल्पमेंट सेंटर राज्य के नौजवानों के लिए मंदिर साबित होंगे. इससे हर साल लगभग 50 हजार कुशल नौजवान की फौज तैयार करेंगे. महाराष्ट्र के नए सेंटर प्रधानमंत्री की ओर से हाल में शुरू की पीएम विश्वकर्मा योजना को भी आगे बढ़ाने का काम करेंगे.
यह भी पढ़ें: MP Election 2023: 'मुझे भरोसा है कि...', पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश की जनता को लिखा पत्र
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















