PM मोदी से लेकर पुतिन, जो बाइडेन और ऋषि सुनक... दुनियाभर के नेताओं ने कुछ ऐसे दी नए साल की बधाई
Happy New Year 2023: नए साल के मौके पर तमाम देशों के राजनेताओं ने देशवासियों को बधाई संदेश देकर 2023 के लिए प्रेरित किया.

Happy New Year 2023: नए साल 2023 का आगाज होते ही देश और दुनियाभर के लोग जश्न में डूब गए. कहीं आतिशबाजी के साथ नए साल का स्वागत हुआ तो कहीं नाच-गाने झूमकर साल 2023 की लोगों ने शुरुआत की. वहीं, तमाम देशों के राजनेताओं ने देशवासियों को नए साल की बधाई देकर उनके बेहतर जीवन की कामना की
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषी सुनक समेत अन्य कई दिग्गज नेताओं ने अपने-अपने देशवासियों को बधाई संदेश दिया.
पीएम मोदी ने कहा...
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, आपका 2023 शानदार हो. यह आशा, खुशी और ढेर सारी सफलता से भरा हो. सभी को अद्भुत स्वास्थ्य का आशीर्वाद मिले.
Have a great 2023! May it be filled with hope, happiness and lots of success. May everyone be blessed with wonderful health.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 1, 2023
अमेरिकी राष्ट्रपति बोले...
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्वीट कर अमेरिकीवासियों से कहा, नया साल मुबारक हो दोस्तों. मुझे लगता है कि यह एक बेहतरीन साल होने वाला है. क्यों? क्योंकि हमें पिछले साल पारित की गई बहुत सी चीजों को लागू करना शुरू करना है.
Happy New Year, folks.
— President Biden (@POTUS) January 1, 2023
I think it’s going to be a great year.
Why? Because we get to start implementing a lot of the things we passed last year.
Here are some things that are kicking in at this very moment ⬇️
And hey — you can bookmark it if you’re out celebrating.
ऋषि सुनक बोले...
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने एक वीडियो शेयर कर लिखा, मुझे इस देश पर बहुत गर्व है. नववर्ष की शुभकामनाएं.
I’m so proud of this country and I can’t wait for 2023.
— Rishi Sunak (@RishiSunak) December 31, 2022
Happy New Year! 🇬🇧 pic.twitter.com/imlHM8xO5U
इस शेयर वीडियो में ऋषि ने कहा कि मैं ये दिखावा नहीं करूंगा कि नए साल में हमारी समस्याएं दूर हो जाएंगी. हालांकि, दुनिया के मंच पर साल 2023 ब्रिटेन को अच्छा प्रदर्शन करने का मौका देगा.
व्लादिमीर पुतिन ने कहा...
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा, ये साल (2022) वास्तव में महत्वपूर्ण, भाग्यवादी घटनाओं का था. हम हमेशा से जानते हैं कि रूस का संप्रभु, स्वतंत्र और सुरक्षित भविष्य केवल हम पर, हमारी ताकत और दृढ़ संकल्प पर निर्भर करता है और आज हम एक बार फिर इसके प्रति आश्वस्त हो गए हैं.
यह भी पढ़ें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























