PM Modi ISRO Visit Live: 23 अगस्त अब नेशनल स्पेस डे के रूप में मनाया जाएगा- पीएम मोदी
PM Modi ISRO Visit Live: चंद्रयान-3 की चांद पर सफल लैंडिंग पर वैज्ञानिकों को बधाई देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरू के एयरपोर्ट पर पहुंचे हैं.

Background
PM Modi ISRO Visit Live: चंद्रयान-3 की चांद पर सफल सॉफ्ट लैंडिंग के बाद वैज्ञानिकों को बधाई देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरू पहुंच चके हैं. दो देशों की यात्रा पूरी करने के बाद शनिवार (26 अगस्त) को प्रधानमंत्री दिल्ली न जाकर सीधे बेंगलुरू गए हैं. पीएम मोदी इसरो में उपग्रहों के प्रक्षेपण और निगरानी के लिए बने केन्द्र इसरो टेलीमेट्री ट्रैकिंग एंड कमांड नेटवर्क का दौरा भी करेंगे.
दरअसल हिंदुस्तान ने चांद के साउथ पोल पर कदम रखकर इतिहास रचा है. जिसकी गूंज पूरी दुनिया में है. 23 अगस्त को शाम 6 बजकर 4 मिनट पर जैसे ही चंद्रयान 3 चांद पर उतरा, पूरी दुनिया जश्न में डूब गई थी. तब पीएम मोदी ने देशवासियों को बधाई देते हुए वैज्ञानिकों से मुलाकात की बात कही थी. पीएम मोदी इसरो टेलीमेट्री ट्रैकिंग एंड कमांड नेटवर्क मिशन कंट्रोल कॉम्प्लेक्स में चंद्रयान-3 मिशन में शामिल इसरो टीम के वैज्ञानिकों से मुलाकात करेंगे.
कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष नलिन कुमार कतील दक्षिण अफ्रीका और ग्रीस की अपनी दो देशों की यात्रा के समापन के बाद वहां पहुंचे पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए बेंगलुरु में एचएएल हवाई अड्डे के बाहर मौजूद रहे.
इसके बाद पीएम मोदी ने बेंगलुरू एयरपोर्ट के बाहर पहुंचे लोगों को संबोधित भी किया और जय जवान, जय किसान. जय विज्ञान और जय अनुसंधान का नारा भी दिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं अपने आप को रोक नहीं पा रहा था. चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के समय मैं विदेश में था.
आने वाले दिनों में देश ग्लोबल लीडर बनेगा- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने इसरो सेंटर में वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए कहा कि देश आने वाले दिनों में साइंस एंड टेक्नोलॉजी में ग्लोबल लीडर बनेगा.
युवा पीढ़ी को नए आयाम देने हैं- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी को आज के आधुनिक विज्ञान और टेक्नोलॉजी को नये आयाम देने हैं. नई संभावनाओं के द्वार लगातार खुल रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















