PM Modi Interview Highlights: 'राम मंदिर के मुद्दे को विपक्ष ने हथियार के तौर पर किया इस्तेमाल', बोले पीएम मोदी
PM Modi Interview Highlights: चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाचार एजेंसी एएनआई को इंटरव्यू दिया है.

Background
PM Modi Interview Highlights: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को एक इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में पीएम मोदी ने 2047 के विजन, लोकसभा चुनाव 2024, भारत के विकास, इलेक्टोरल बॉन्ड समेत कई मुद्दों पर खुलकर बात की. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि वह और उनकी सरकार मिशन 2047 के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र हमारी रगों में होना चाहिए.
PM Modi Interview Live: सरकारी एजेंसियों के एक्शन पर क्या बोले पीएम मोदी?
केंद्रीय जांच एजेंसियों पर सरकार के नियंत्रण और ईवीएम पर सवाल खड़े करने के विपक्षी दलों के आरोपों पर पीएम मोदी ने कहा कि असल में वो (विपक्षी दल) अपनी हार के लिए एक कारण खोज रहे हैं, जिससे हार का आरोप सीधे उन पर न लगे.
PM Modi Interview Live: राम मंदिर को लेकर क्या बोले पीएम मोदी?
राम मंदिर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "इस मुद्दे का राजनीतिकरण किसने किया?...वोट बैंक की राजनीति को मज़बूत करने के लिए इस मुद्दे को हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया गया और बार-बार इसे भड़काया गया. जब यह मामला अदालत में चल रहा था तब कोशिश की गई कि फैसला ना आए...उनके (विपक्ष) लिए यह एक राजनीतिक हथियार था...अब राम मंदिर बन गया तो उनके हाथ से यह मुद्दा ही चला गया है..."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















