6 बार बजी फोन की घंटी और गायब हो गए बैंक खाते से 1 करोड़ 86 लाख रुपए
मुंबई से ठगी की एक अनोखी वारदात सामने आई है. यहां एक व्यापारी के फोन पर 6 बार मिस्ड कॉल आया और उसके खाते से सारे पैसे गायब हो गए. साइबर टीम इस घटना की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक कुछ सामने नहीं आया है.

मुंबई: मुंबई में ठगी का एक बिल्कुल नया मामला सामने आया है. इसमें एक व्यापारी के मोबाइल पर कई बार मिस्ड कॉल आता है और कुछ देर बाद उसके खाते से लगभग 1.86 करोड़ रुपए गायब हो जाते हैं. साइबर सेल ने मामले की जांच शुरू कर दी है. साइबर एक्सपर्ट के मुताबिक धोखाधड़ी की वजह सिम स्वैपिंग हो सकती है, लेकिन जब तक पूरी जांच नहीं हो जाती कुछ भी कहना आसान नहीं है.
व्यापारी के फोन पर मिस्ड कॉल आते ही उसका सिम बंद हो गया. दरअसल, मुंबई के दादर के के वी शाह को 27 और 28 दिसंबर को 3 अलग-अलग नंबरों से 6 बार मिस्ड कॉल आया और उसके बाद उनके साथ जो धोखा हुआ उसके बारे में उन्होंने सोचा भी न था. घटना पर व्यापारी कहते हैं कि जब वो शिकायत लेकर सर्विस प्रोवाइडर के पास गए तो उन्हें बताया गया कि सवा ग्यारह बजे सिम बंद करने की रिक्वेस्ट भेजी गई थी.
व्यापारी ने कहा कि उसके यह बताने पर कि सर्विस बंद करने की कोई रिक्वेस्ट उन्होंने नहीं की थी इसपर सर्विस प्रोवाइडर ने कहा कि कोई नहीं आप नहीं सिम ले लो. फ्रॉड की इस वारदात में बैंक से पैसे 28 बार ट्रांजेक्शन करके पैसे निकाले गए हैं. घटना की जानकारी शाह को तब लगी जब उन्होंने एक व्यक्ति को पैसे निकालने के लिए भेजा था. घटना की साइबर सेल में शिकायत की गई है.
हालांकि, अभी तक इस धोखाधड़ी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. साइबर एक्सपर्ट प्रशांत माली कहते हैं कि यह धोखाधड़ी सीधे फोन से जुड़ा हुआ है. ऐसे में जिस फोन ने हमारी जिंदगी को आसान बना दिया है उसके इस्तेमाल करने को लेकर हमें सचेत रहना होगा.
फ्रॉड से बचने के तरीके-
जरूरी डॉक्यूमेंट ईमेल, फेसबुक और व्हाट्स एप पर नहीं रखें
सिम ब्लॉक हो जाए तो इसकी जानकारी तुरंत बैंक को दें
ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते वक्त सावधानी बरतें
यह भी पढ़ें-
राम मंदिर-बाबरी मस्जिद मामला: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, सरकार जल्द तारीख तय करने की मांग करेगी देखें वीडियो- टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























