Parliament Winter Session Live: 'राहुल गांधी को विपक्ष के नेता के पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं', बोले शिवराज सिंह
Parliament Winter Session Live: आज संसद के शीतकालीन सत्र का 20वां और सेकेंड लास्ट डे है. कल की कार्यवाही के बाद यह सेशन खत्म हो जाएगा. आज भी अंबेडकर मुद्दे पर दोनों सदनों में हंगामा हुआ.

Background
Parliament Winter Session Live Updates: संसद के शीतकालीन सत्र का आज 20वां दिन है. बुधवार की तरह आज भी संसद के दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) में जमकर हंगामा हुआ. विपक्ष के हंगामे को देखते हुए लोकसभा स्पीकर ने सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. वहीं, राज्यसभा में भी हंगामा देखने को मिला. यहां विपक्षी सासंदों ने नारेबाजी की, जिसके बाद सभापति ने सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी.
बता दें कि अंबेडकर को लेकर अमित शाह की टिप्पणी पर विपक्षी दल लगातार बीजेपी पर हमला कर रहे हैं. विपक्ष ने बुधवार को भी इस मुद्दे पर संसद की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा किया था, जिसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी थी. यही नहीं, कांग्रेस और अन्य दलों ने रोड पर भी प्रदर्शन करते हुए अमित शाह की बर्खास्तगी की मांग की थी. गुरुवार को भी कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया और मार्च भी निकाला.
अमित शाह के बचाव में आए योगी आदित्यनाथ
वहीं अमित शाह के बचाव में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी आ गए हैं. योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कांग्रेस पर पिछड़े समुदायों को सशक्त बनाने में विफल रहने का आरोप लगाया. उन्होंने एक्स पर लिखा, "बीजेपी डॉ. बीआर अंबेडकर के समानता के दृष्टिकोण की दिशा में सक्रिय रूप से काम कर रही है. आरक्षण का विस्तार करने और शिक्षा और सरकारी नौकरियों में अवसर पैदा करने जैसे कदमों के माध्यम से, बीजेपी बाबा साहेब के दृष्टिकोण को वास्तविक नीतियों में बदल रही है, जीवन को आकार दे रही है. दूसरी ओर, कांग्रेस बातें तो करती है, लेकिन कुछ नहीं करती."
'वन नेशन, वन इलेक्शन' के लिए जेपीसी गठित
इस विवाद के बीच केंद्र सरकार ने ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ विधेयक के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) का गठन कर दिया. इस कमेटी में 21 लोकसभा सांसद और 10 राज्यसभा सांसदों को शामिल किया गया है. ये कमेटी इस बिल का अध्ययन करके इसकी समीक्षा करेगी. इस पैनल में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा और मनीष तिवारी, एनसीपी की सुप्रिया सुले, टीएमसी के कल्याण बनर्जी और भाजपा के पीपी चौधरी, बांसुरी स्वराज और अनुराग सिंह ठाकुर शामिल हैं.
Parliament Winter Session Live: 'राहुल गांधी ने गुंडागर्दी की', शिवराज सिंह ने लगाया बड़ा आरोप
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज जो संसद में हुआ है उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है. गुंडागर्दी में भरा हुआ यह कृत्य अशोभनीय है. राहुल गांधी ने गुंडागर्दी की, हमारे गरीब और वृद्ध सांसद प्रताप सांरगी जी के साथ मारपीट हुई और मैं मुकेश राजपूत जी से मिलने अस्पताल गया था वह होश में भी नहीं थे. इंडी गठबंधन ने डेमोक्रेसी को कलंकित करने का काम किया है. मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि क्या यह भारत का स्वभाव है. अभी खरगे जी और राहुल गांधी पीसी कर रहे थे. हमें लग रहा था कि वो अपने कुकृत्य की क्षमा मागेंगे लेकिन मेरा मन पीड़ा से भरा हुआ है. किसी भी सांसद का अधिकार होता है विरोध करना, लेकिन आज हुआ वैसा कभी नहीं देखा गया. कांग्रेस भी कई दिन से प्रदर्शन कर रहे थे. हम दूसरी तरफ से चुपचाप निकल जाते थे. लेकिन आज जब भाजपा प्रदर्शन कर रहे थे. तब राहुल गांधी आए. उन्हें सुरक्षा कर्मियों ने मना भी किया लेकिन राहुल गांधी ने धक्का मुक्की गुंडा गर्दी की. एक गरीब सांसद प्रताप सारंगी को चोट आई. आदिवासी महिला सांसद श्रीमती कोन्याक के साथ जो हुआ वो और बुरा हुआ है. मै राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि यही भारत का स्वभाव है. आसन की मर्यादा को कुचला गया. ये केवल निंदनीय नहीं है, शर्मसार करने वाली घटना है.
Parliament Winter Session Live: बीजेपी की महिला सांसद ने राहुल के खिलाफ की शिकायत
भाजपा की राज्यसभा सांसद फंगनोन कोन्याक ने कहा, 'विपक्ष के नेता राहुल गांधी मेरे करीब आए. मुझे यह पसंद नहीं आया और उन्होंने चिल्लाना शुरू कर दिया. आज जो कुछ भी हुआ वह बहुत दुखद है, ऐसा नहीं होना चाहिए. मैंने सभापति से भी शिकायत की है.'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























